Lucknow University News: लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र का भारतीय सैन्य अकादमी में चयन, इस तरह आया उनके जीवन में परिवर्तन
Lucknow University: एक कमीशन अधिकारी के रूप में भारतीय सेना में शामिल होना अधिकांश युवाओं का सपना होता है लेकिन यहां तक कम ही युवा पहुंच पाते हैं. उन कुछ चुनिंदा व्यक्तियों में से, 64 यूपी वाहिनी के एक कैडेट एवं लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र कुशाग्र मिश्रा ने आल इंडिया रैंक 61 के साथ भारतीय सैन्य अकादमी के लिए अनुशंसित (चयनित) हुए हैं. कुशाग्र मिश्रा ने लखनऊ विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र, प्राचीन भारतीय इतिहास एवम हिन्दी विषयों के साथ बी ए की परीक्षा 2023 में उत्तीर्ण की थी।
कुशाग्र मिश्रा ने अपने प्रथम प्रयास में एसएसबी उत्तीर्ण हुए हैं. कुशाग्र ने कहा कि राष्ट्रीय कैडेट कोर उनकी यात्रा में परिवर्तनकारी चरण रहा है। वाद विवाद प्रतियोगिता एवं किताबें पढ़ने सहित कई पाठ्येतर और सह-पाठयक्रम गतिविधियाँ भी करते हैं। अब वह अधिकारी बनने के यादगार सफर में सहयोगी बनने के लिए भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून में जुलाई माह से शामिल होंगे। कुलपति लखनऊ विश्वविद्यालय प्रोफेसर आलोक कुमार राय एवं सभी वरिष्ठजनों एवं शिक्षकों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।