Lucknow University News: लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों को मिली बम्पर नौकरी, बर्जर पेंट्स से लेकर इन कम्पनियों में हुआ चयन

April 25, 2024 by No Comments

Share News

Lucknow University News: लखनऊ विश्वविद्यालय के व्यापार प्रशासन विभाग (Lucknow University Master of Business Administration) में बर्जर पेंट्स इंडिया लिमिटेड द्वारा हाल ही में एक कैंपस ड्राइव आयोजित की गई, जिसमें विभाग के कई छात्रों का सफलतापूर्वक चयन हुआ। एक कठिन चयन प्रक्रिया के बाद, सैफ आलम, शशांक प्रकाश श्रीवास्तव, दिव्यम दहलान, हर्ष मिश्रा और सौरभ मिश्रा को 7.09 एलपीए के आकर्षक पैकेज के साथ बर्जर पेंट्स इंडिया लिमिटेड में सेल्स ऑफिसर ट्रेनी के रूप में शामिल होने के लिए नियुक्त किया गया है.

विभागाध्यक्ष प्रो. संगीता साहू ने विभिन्न उद्योगों और क्षेत्रों में ब्लू चिप कंपनियों के साथ सफलतापूर्वक समन्वय के लिए प्लेसमेंट और करियर डिवेलपमेंट सेल के समन्वयक, डॉ. अनु कोहली, डॉ. वेद श्रीवास्तव और डॉ. अंकिता श्रीवास्तव को बधाई दी. तो वहीं आईएमएस (इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज), लखनऊ विश्वविद्यालय ने 15 अप्रैल और 16/04/2024 को एक जॉब फेयर का आयोजन किया। यह जॉब मेला आईएमएस, लखनऊ विश्वविद्यालय के इतिहास में अपनी तरह का पहला मेला था। यह IMS IIA (इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन) का सह-ब्रांडेड कार्यक्रम था।

जाब फेयर में आई कम्पनियों में एचएसबीसी केनरा ने एमबीए अंतिम वर्ष के तीन उम्मीदवारों का चयन किया है – सैयद ऐमन फातिमा , सुधांशु सिंह , महिमा सिंह। ऐस लेबल ने दो उम्मीदवार मोहम्मद खालिद खान और हर्षित निगम का चयन हुआ है। तो वहीं सूरी ग्रुप ने प्रतीक पांडे और वीई न्यूज मे मोहम्मद खालिद खान एवम रूद्राक्ष का चयन हुआ है। कई अन्य को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया चल रही है, गैलेंट स्टील ने कुछ को शॉर्टलिस्ट किया है, इस महीने के अंत में गोरखपुर में उनके सीईओ के साथ साक्षात्कार का दूसरा और अंतिम दौर निर्धारित है। गैलेंट में सेल्स और मार्केटिंग के साथ-साथ कानून स्नातकों के लिए भी अवसर हैं।

एआर इंफ्रा ने आज और कल अनुवर्ती साक्षात्कार निर्धारित किए हैं, 17 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, इसी तरह उमंगोट सोलर से अंतिम दौर की चयन प्रक्रिया अग्रसर है। अलकनंदा सिस्टम्स ने मीनाक्षी मिश्रा, अनमोल गुप्ता, बीबीए आईबी (वीएल सेमेस्टर) को ई-कॉमर्स कार्यकारी के रूप मे शॉर्टलिस्ट किया है। कुछ विद्यार्थियों को इंटर्नशिप भी प्रदान की गई है। सेवा सत्कार समिति – 24, उमंगोट – 14, इंस्प्लोर – 45, मोजोहंट – 47 (शॉर्टलिस्टेड)। यह कार्यक्रम कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय और ओएसडी प्रोफेसर विनीता काचर के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया था। कार्यक्रम का नियोजन और क्रियान्वयन संकाय सदस्य सौरव बनर्जी के नेतृत्व मे डॉ. नितम, डॉ. अंकिता, डॉ. उरूज और डॉ. सुषमा द्वारा किया गया।

अश्विन यादव -ऋषि कुमार

दो छात्रों का हुआ प्लेसमेंट
वहीं लखनऊ विश्वविद्यालय के इंस्टिट्यूट ऑफ़ फ़ूड प्रोसेसिंग एंड टेक्नोलॉजी में दो छात्रों का प्लेसमेंट हुआ। ऋषि कुमार और अश्विन यादव का चयन NuTaste Food & Drink Labs Pvt. Ltd, गुरुग्राम में पहले ६ महीने के लिए १२ हज़ार प्रतिमाह पर प्रशिक्षण पर रखा जाएगा जिसने इन छात्रो को एकोमोडेशन , फ़ुडिंग लॉजिंग , सिक लीव के साथ सारा ट्रांसपोर्ट खर्च भी कंपनी वहन करेगी। संतोषजनक ट्रेनिंग के बाद इन्हें ऊचे सैलरी पैकेज पर ( Rs 6 LPA अनुमानित) पर रखा जाएगा। प्लेसमेण्ट निदेशिका डॉ मधुरिमा लाल ने बताया कि हालांकि कम पैकेज देने वाली कम्पनीज़ को अब हम नहीं बुलाते पर इनके ट्रेनिंग स्टायपेंड के साथ तमाम सुविधा इतनी है जो एक संतोषजनक पैकेज का लाभ दे रहा है साथ में बच्चों की ट्रेनिंग भी। ट्रेनिंग के बाद इन्हें बड़े पैकेजेज पर कंटिन्यू कर दिया जाएगा, इसलिए ये अति उत्तम जॉब ऑफर है। वैसे भी फ़ूड टेक्नोलॉजी में प्लेसमेंट मिलना एक गर्व का विषय है। इंस्टिट्यूट के निदेशक डॉ एन के सिंह ने छात्रों की जॉइनिंग की समस्त तैयारियाँ कर ली है। कुलपति ने सफल छात्रों को बधाई दी है.