Lucknow University News: छात्र संघ चुनाव बहाली की मांग को लेकर दूसरे दिन भी डटे रहे छात्र, विश्वविद्यालय से की चुनाव को लेकर ये महत्वपूर्ण मांग, देखें वीडियो

November 16, 2022 by No Comments

Share News

छात्र संघ बहाली की मांग को लेकर लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों ने दूसरे दिन भी अभियान चलाया और अन्य विद्यार्थियों से सम्पर्क किया। सम्पर्क के दौरान छात्रों ने छात्र संघ बहाली मोर्चा लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से पर्चे बांटे और ये जानकारी दी कि आखिर छात्र संघ चुनाव क्यों आवश्यक है?

इसी के साथ इस मौके पर छात्रों ने ये भी मुद्दा उठाया कि अगर विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव कराना चाहता है तो शासन को लिखकर दे दें। हम विश्वविद्यालय प्रशासन से ये मांग करते हैं कि शासन को लिखकर दें कि विश्वविद्यालय चुनाव कराना चाहता है और फिर हम सब विद्यार्थी मिलकर शासन के सामने इस मांग को रखेंगे और बताएंगे कि विश्वविद्यालय जब चाहता है तो चुनाव कराए जाएं। वैसे भी हाल ही में विधानसभा में संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा था कि विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में कोई रोक नहीं है। विश्वविद्यालय स्वायत्तशासी हैं। उच्च न्यायालय ने भी कहा है कि विश्वविद्यालयों में सत्र समय से शुरू हो जाए और 6 से 8 हफ्ते में चुनाव कराए जा सकते हैं।

बता दें कि पहले दिन अर्थात मंगलवार को जब विद्यार्थियों ने छात्रसंघ चुनाव को लेकर अभियान शुरू किया था तो विश्वविद्यालय प्रशासन और छात्रों के बीच तीखी नोक-झोंक हो गई थी, लेकिन दूसरे दिन विश्वविद्यालय परिसर में शांति दिखी और छात्रों ने सम्पर्क अभियान चलाकर अपनी बात अन्य छात्रों तक पहुंचाई।