Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर खूब आकर्षित हो रहे हैं विदेशी छात्र; 76 देशों से लगभग 1800 आवेदनों का रिकॉर्ड

Share News

Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय ने अपनी वैश्विक दृष्टि के साथ कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय के मार्गदर्शन में इस शैक्षणिक सत्र में लगभग 1800 विदेशी छात्रों की रिकॉर्ड रुचि देखी है, जो अब तक की सबसे बड़ी वृद्धि है. विश्वविद्यालय को भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) के माध्यम से 1768 आवेदन प्राप्त हुए हैं और स्व-वित्तपोषित श्रेणी में 50 से अधिक आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं.

विश्वविद्यालय को शैक्षणिक सत्र 2023-2024 में 1346 आवेदन और शैक्षणिक वर्ष 2022-2023 में 814 आवेदन प्राप्त हुए हैं. शैक्षणिक सत्र 2021-2022 में आवेदनों की संख्या 637 थी. दुनिया भर के लगभग 76 देशों से आवेदन प्राप्त हुए हैं और छात्रों ने लगभग हर संकाय के पाठ्यक्रमों में अपनी रुचि व्यक्त की है.

इसको लेकर कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने कहा कि “हमने अपनी राष्ट्रीय शिक्षा नीति के ढांचे में वैश्विक शिक्षा प्रदान करने की अपनी प्रणाली विकसित की है। पिछले 3-4 वर्षों के दौरान हमने अपने शैक्षिक पारिस्थितिकी तंत्र को वैश्विक संस्थानों के बराबर बदल दिया है, और यह वैश्विक शिक्षार्थियों के बीच संप्रेषित हो रहा है।”

उन्होंने आगे कहा कि “विश्वविद्यालय ने लड़कों और लड़कियों के लिए अलग-अलग अंतरराष्ट्रीय हॉस्टल में विशेष व्यवस्था की है। आरामदायक रहने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के अलावा, ध्यान उन्हें एक ऐसे शैक्षिक प्रणाली में शामिल करने पर है जो शिक्षार्थी के समग्र विकास में निहित वैश्विक दृष्टिकोण को महत्व देती है। हम विदेशी नागरिकों को प्रवेश देने के लिए सरकारी मानदंडों के अनुसार आवेदकों की जांच की कड़ी प्रक्रिया रखते हैं.”