Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय के तीन छात्रों का IIM में MBA कोर्स के लिए हुआ चयन, छात्र शिवम इस कंपनी में बने प्रशासनिक अधिकारी

Share News

Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकी एवं तकनीकी संकाय के तीन प्रतिभाशाली छात्रों का चयन देश के प्रतिष्ठित भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) में एमबीए कोर्स के लिए हुआ है। प्लेसमेंट सेल इंचार्ज डॉ. हिमांशु पांडेय ने बताया कि 2022 बैच के ऋषभ अग्रवाल का चयन आईआईएम सिरमौर में, जबकि 2024 बैच की अदिति एवं पार्थ पांडेय का चयन क्रमशः आईआईएम काशीपुर एवं आईआईएम रांची में एमबीए कोर्स के लिए हुआ है।

छात्रों की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने बधाई देते हुए कहा कि, “यह हमारे विश्वविद्यालय के लिए अत्यंत गर्व का क्षण है। हमारे छात्रों ने अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण के माध्यम से यह सिद्ध किया है कि वे किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए पूरी तरह सक्षम हैं। छात्रों की यह सफलता विश्वविद्यालय के अन्य छात्रों को भी प्रेरित करेगी और उन्हें उच्चतम शैक्षिक लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए प्रेरित करेगी.” अभियांत्रिकी संकाय के डीन प्रो. ए. के. सिंह ने चयनित छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह उपलब्धि छात्रों की प्रतिबद्धता और कठिन परिश्रम का परिणाम है।

शिवम सक्सेना

शिवम का द न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी में प्रशासनिक अधिकारी के पद पर हुआ चयन

लखनऊ विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकी एवं तकनीकी संकाय के सिविल इंजीनियरिंग, 2021 बैच के छात्र शिवम सक्सेना का भारत सरकार की उपक्रम कंपनी ‘द न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, जो कि भारत की एक प्रमुख पब्लिक सेक्टर जनरल बीमा कंपनी है, में ‘प्रशासनिक अधिकारी’ के पद पर चयन हुआ है.


विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय और अभियांत्रिकी संकाय के डीन प्रो. ए.के. सिंह ने शिवम को उनकी इस उत्कृष्ट सफलता पर बधाई दी। प्लेसमेंट सेल इंचार्ज डॉ. हिमांशु पांडेय ने बताया कि शिवम् की इस उपलब्धि के साथ ही उनका चार राष्ट्रीयकृत बैंकों मे भी विभिन्न पदो पर(इंडियन बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर के पद पर, इंडियन बैंक में कस्टमर सर्विस एसोसिएट के रूप में, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मे जूनियर एसोसिएट के पद पर एवं क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक मे प्रोबेशनरी ऑफिसर के पद पर) चयन हो चुका है. शिवम् को द न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी मे प्रशासनिक अधिकारी (रिस्क इंजीनियरिंग) के पद पर 15 लाख प्रतिवर्ष का पैकेज मिलेगा.