LU:लखनऊ विश्वविद्यालय ने अपने सम्बद्ध LAW कॉलेजों से कहा, छात्रों को LAW फर्मों अथवा न्यायालयों में भेजें इंटर्नशिप के लिए, देखें लॉ स्टुडेंट्स को क्या सौंपी गई है जिम्मेदारी
लखनऊ। सोमवार को लखनऊ विश्वविद्याल (LU) के विधि संकाय के अधिष्ठाता के कक्ष में लखनऊ विश्वविद्यालय से संबद्ध ऐसे विधि महाविद्यालय जिनके यहां एलएलबी पंचवर्षीय पाठ्यक्रम का दसवां सेमेस्टर चल रहा है,के प्राचार्यों की एक मीटिंग आहूत की गई और उनको निर्देश देते हुए कहा गया कि 10वीं सेमेस्टर के स्टुडेंट्स को लॉ फर्मों अथवा न्यायालयों में इंटर्नशिप के लिए अनिवार्य रूप से भेजें और 10 मई तक इंटर्नशिप पूरी करा लें।
दिल्ली शर्मसार: नाबालिग दिव्यांग किशोरी से दुष्कर्म, आरोपी पर इन धाराओं में दर्ज हुआ केस
बैठक में 12 विधि महाविद्यालयों के प्राचार्य उपस्थित हुए। इस मौके पर सभी विधि महाविद्यालयों के प्राचार्यों को अपने-अपने कालेजों के 10 वीं सेमेस्टर के छात्रों को ला फर्मों में अथवा न्यायालयों में इंटर्नशिप करने के लिए भेजने के लिए अनिवार्य बताया गय। उनसे यह भी कहा गया कि वह इंटर्नशिप करने वाले छात्रों को यह भी निर्देशित करें कि वह इंटर्नशिप की रिपोर्ट बनाकर अपने-अपने कालेजों में जमा करें और लीगल सर्विस अथॉरिटी के सहयोग से अपने-अपने कॉलेजों का गांव में लीगल एड कैंप लगाएं, जिसमें गांव के लोगों को लीगल एजुकेशन के बारे में प्रशिक्षित करें तथा उनके बीच कोई विवाद है या कोई समस्याएं हैं तो उनके निस्तारण में सहयोग दें। 10 वीं सेमेस्टर के प्रत्येक छात्र को इंटर्नशिप करना और लीगल एड कैंप में भाग लेना अनिवार्य होगा। इस अवसर पर एलएलबी पंचवर्षीय पाठ्यक्रम की कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर विनीता कोचर और डिप्टी कोऑर्डिनेटर डॉक्टर अभिषेक तिवारी और डॉक्टर आलोक कुमार यादव भी उपस्थित थे।
प्रोफेसर विनीता कोचर ने इंटर्नशिप और लीगल एड कैंप (विधिक सहायता केंद्र) कैसे कराएं कहां करें और कब कराएं के बारे में अपने विचार रखे। इस सम्बंध में प्रोफ़ेसर चंद्रप्रकाश सिंह अधिष्ठाता एवं विभागाध्यक्ष विधि संकाय लखनऊ विश्वविद्यालय लखनऊ ने बताया कि सभी कॉलेजों को 10 मई तक इंटर्नशिप पूरी कर लेनी होगी। इसी के साथ लीगल अथार्टी के सहयोग से इंटर्नशिप पूरी करें। साथ ही गांवों में विधिक सहायता केंद्रों का आयोजन करें।
अन्य खबरें भी पढ़ें-