LUCKNOW UNIVERSITY:20 को नहीं होगी पीएचडी प्रवेश परीक्षा, देखें क्यों
लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय (LU) की सत्र 2020-21 की पीएचडी (PhD) प्रवेश परीक्षा 20 एवं 21 अगस्त 2021 को आफलाइन आयोजित होने जा रही थी, लेकिन 20 अगस्त को मोहर्रम निश्चित हो जाने के कारण परीक्षा इस दिन नहीं होगी।
LU की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 20 अगस्त को जिन विषयों की प्रवेश परीक्षा होनी थी, उन विषयों की पीएचडी प्रवेश परीक्षा अब 23 अगस्त को करायी जाएगी। 21 अगस्त को होने वाली पीएचडी प्रवेश परीक्षा परीक्षा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही आयोजित होगी। प्रवेश परीक्षा लखनऊ विश्वविद्यालय परिसर (Old Campus) में दो केन्द्रों पर सम्पन्न कराई जाएगी। बता दें कि प्रवेश परीक्षा में 70 प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे, जिसमें 35 प्रश्न सम्बन्धित विषय से एवं 35 प्रश्न रिसर्च मेथोडोलोजी से होंगे। प्रवेश परीक्षा 90 मिनट्स की होगी। प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा। फिलहाल निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।