तालिबानी राग अलाप रहे शायर मुनव्वर राणा पर कई संगठनों ने दर्ज कराया मुकदमा, हो सकती है जेल

November 27, 2021 by No Comments

Share News

लखनऊ। देश के जाने-माने शायर मुनव्वर राणा अब तमाम धाराओं में फंसते नजर आ रहे हैं। शुक्रवार को उन पर कई सामाजिक संगठनों ने हिंदू भावनाओं को आहत करने व दलित समाज पर अपमानजनक टिप्पणी करते हुए तालिबान से तुलना करने को लेकर मुकदमा दर्ज कराया है। इस मामले में तमाम सामाजिक संगठनों ने देर शाम हजरतगंज कोतवाली में शिकायत दर्ज कराते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग की है।  

इन सामाजिक संगठनों ने दर्ज कराया मुकदमा
 सामाजिक सरोकार फाउंडेशन के उपाध्यक्ष पीएल भारती ने हजरतगंज थाने में शुक्रवार दोपहर तहरीर दी, जिस पर देर शाम को मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इस सम्बंध में एसीपी हजरतगंज राघवेंद्र मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार दोपहर में सामाजिक सरोकार फाउंडेशन के उपाध्यक्ष पीएल भारती ने तहरीर दी, जिसमें आरोप लगाया गया है कि शायर मुनव्वर राणा ने भगवान बाल्मिकी की तुलना तालिबानियों से की है, जिससे हिंदू आस्था को ठेस पहुंची है औऱ दलित समाज का अपमान हुआ है।

महर्षि बाल्मिकी न केवल पवित्र ग्रंथ रामायण के रचनाकार थे बल्कि उन्हें हम भगवान मानकर पूजते हैं। मुनव्वर राणा ने उनका अपमान करते हुए कहा कि तालिबान भी दस साल बाद बाल्मिकी हो जाएंगे। मुनव्वर राणा ने कहा कि बाल्मिकी एक लेखक थे। हिंदू धर्म में तो किसी को भी भगवान कह देते हैं। राणा ने यह टिप्पणी कर हिंदू धर्म पर हमला नहीं बोला है। इसी के साथ दलित समाज, बाल्मिकी के अनुयायियों और भगवान बाल्मिकी के खिलाफ जहर घोलने का काम किया है।

एसीपी हजरतगंज राघवेंद्र मिश्रा के मुताबिक पीएल भारती की तहरीर पर मुनव्वर राणा के खिलाफ धार्मिक भावना भड़काने, सार्वजनिक शांति के विरुद्ध अपराध करने व एससीएसटी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। दूसरी ओर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा और हिंदू महासभा ने भी राणा के खिलाफ तहरीर दी है। दूसरी ओर अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने भी मुनव्वर राणा के खिलाफ हिंदू व दलितों का अपमान करने के लिए शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही प्रदेश सरकार से उन पर रासुका लगाने की मांग की है।  

इन धाराओं में दर्ज किया है मुकदमा
शायर मुनव्वर राणा पर एफआईआर दर्ज हो चुकी है। धार्मिक भावनाएं आहत करने, सामाजिक शांति बिगाड़ने और एससी एसटी एक्ट में एफआईआर दर्ज की गई है।