Marks Improvement UP Board Exam From Tomorrow:प्रदेश भर के 590 परीक्षा केंद्रों पर 79268 स्टुडेंट्स देंगे परीक्षा, लखनऊ मंडल में नकल रोकेंगी चार टीमें
लखनऊ। उत्तर प्रदेश (UP) में 18 सितम्बर से UP- बोर्ड अंक सुधार परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है। बता दें कि कोरोना महामारी के कारण सत्र 2021 के लिए बिना परीक्षा दिए ही विद्यार्थियों को अंक दे दिए गए थे। इसी के साथ यह भी कहा गया था कि जो बच्चे संतुष्ट न हों वो अंक सुधार परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद पूरे प्रदेश से हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के 79268 विद्यार्थियों ने अंक सुधार परीक्षा के लिए आवेदन किया, जिनकी परीक्षा 18 सितम्बर से शुरू हो रही है, जो कि 6 अक्टूबर तक चलेगी। परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। परीक्षा प्रदेश भर के 590 परीक्षा केंद्र में कराई जाएगी।
इस सम्बंध में अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा विभाग, आराधना शुक्ला ने बताया कि अंक सुधार के लिए आयोजित की जाने वाली 2021 की बोर्ड परीक्षा को पूरी सावधानी के साथ आयोजित कराने के निर्देश स्कूलों को दिए गए हैं। कोरोना प्रोटोकॉल के तहत ही परीक्षा कराई जाएगी। परीक्षा सुबह सुबह आठ से सवा दस बजे और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो से सवा चार बजे तक होगी। बता दें कि कोरोना में बगैर परीक्षा दिए ही शासन के फैसले के मुताबिक हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के करीब 56 लाख छात्र-छात्राओं को अगली कक्षा में प्रोन्नत कर दिया गया था लेकिन शासन ने विद्यार्थियों को विकल्प भी दिया था कि अगर वे दिए गए अंकों से संतुष्ट नहीं हैं तो अंक सुधार परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं, लेकिन इसमें दिए गए अंकों को ही आखिरी माना जाएगा। अगर परीक्षा देने के बाद पहले दिए गए अंकों से कम अंक मिलते हैं, या फिर फेल हो जाते हैं तो फिर यही मान्य होगा। पहले दिए गए अंक मान्य नहीं होंगे। बता दें कि अंक सुधार परीक्षा में हाईस्कूल के 37931 और इंटरमीडिएट के 41355 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं।
लखनऊ मंडल की निगरानी के लिए स्थापित किया गया कंट्रोल रूम
लखनऊ मंडल की परीक्षा पर नजर रखने के लिए संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। फ्लाइंग स्काट की चार टीमें बनाई गई हैं, जो नकल आदि पर नजर रखेंगी। ये टीमें लखनऊ, उन्नाव, सीतापुर, रायबरेली, हरदोई, लखीमपुर खीरी में होने जा रही परीक्षा की निगरीनी करेंगी। इस सम्बंध में सुरेंद्र कुमार तिवारी, संयुक्त शिक्षा निदेशक ने बताया कि परीक्षा की सुचिता बनाए रखने के लिए पूरा इंतजाम कर लिया गया है। तो वहीं संवेदनशील इलाकों में नकल रोकने के लिए एसटीएफ की मदद ली गई है। नकल पर शिकंजा कसने के लिए जरूरत के अनुसार एलआइयू द्वारा भी निगरानी कराई जाएगी। पहले दिन सुबह पाली में हाईस्कूल और दूसरी पाली में इंटर में हिंदी विषय की परीक्षा होगी।
इनकी निगरानी में होगी लखनऊ मंडल परीक्षा
नकल पर नजर रखने के लिए सुरेंद्र कुमार तिवारी, संयुक्त शिक्षा निदेशक ने चार टीमों का गठन किया है। एक के प्रभारी वह स्वयं हैं तो दूसरी टीम की प्रभारी विभा मिश्रा, मंडलीय उप शिक्षा निदेशक माध्यमिक (षष्ठ), तीसरी टीम के प्रभारी डा. दिनेश कुमार, मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी षष्ठ मंडल और चौथी टीम के प्रभारी माधव राज त्रिपाठी, उपनिरीक्षक संस्कृत पाठशालाएं षष्ठ मंडल को बनाया गया है। तो वहीं कंट्रोल रूम की प्रथम पाली की प्रभारी डाली भटनागर, प्रधानाध्यापिका राजकीय हाईस्कूल बनिगांव पुरवा उन्नाव और दूसरी पाली की प्रभारी दीप्ति विश्वकर्मा, प्रवक्ता राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सरोसा भरोसा लखनऊ को बनाया गया है।
ये खबरें भी पढ़ें-