BESIK TEACHER TRANSFER ISSUE: 20 अगस्त को हो सकती है जिले के अंदर ट्रांसफर को लेकर बैठक, 25 को कानपुर में होंगे बेसिक शिक्षा मंत्री

November 27, 2021 by No Comments

Share News

लखनऊ। जिले से जिले व ब्लाक से ब्लाक में ट्रांसफर की मांग को लेकर बेसिक शिक्षकों ने सोशल मीडिया पर अभियान तेज कर दिया है। तो दूसरी ओर शिक्षक नेताओं से की गई बातचीत से सामने आया है कि बेसिक शिक्षा मंत्री डा. सतीश द्विवेदी सम्बंधित अधिकारियों के साथ इस मुद्दे पर 20 अगस्त को बैठक कर कोई निर्णय ले सकते हैं।

फिलहाल मंत्री 25 अगस्त को कानपुर में  BNSD शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज सभागार में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश कानपुर संभाग द्वारा आयोजित गुरु वंदन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हो रहे हैं। इस मौके पर भी शिक्षक नेताओं ने इस मुद्दे को उनके सामने रखने की योजना बनाई है। 

गौरतलब है कि बेसिक शिक्षा मंत्री ने तीन महीने पहले खुद ही आश्वासन दिया था कि पंचायत चुनाव खत्म होते ही वह ट्रांसफर की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएंगे लेकिन तीन महीने बाद भी उनके द्वारा कोई कदम न उठाए जाने के कारण शिक्षकों ने ट्वीटर पर अभियान छेड़ दिया है।

महिला शिक्षकों से लेकर पुरुष शिक्षकों का कहना है कि उनको घर से 100 से 150 किलोमीटर की यात्रा कर के स्कूल जाना पड़ता है, जो कि महिलाओं के लिए सुरक्षा की दृष्टि से भी सही नहीं है। कुछ शिक्षक महीनों पहले अखबारों में प्रकाशित हुई खबर को पोस्ट करते हुए कह रहे हैं कि क्या ये खबर झूठ है जिसमें कहा गया था कि पंचायत चुनाव के बाद बेसिक शिक्षकों का जिले के अंदर तबादला (एक ब्लाक से दूसरे ब्लाक के परिषदीय स्कूलों में) 20 जुलाई के बाद होने जा रहा है लेकिन पंचायत चुनाव बीतने के तीन महीने बाद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। 

हैशटैग अभियान को दी गई गति
बता दें कि तीन महीने पहले प्रकाशित खबरों में ये कहा गया था कि पंचायत चुनाव के बाद शिक्षकों के ट्रांसफर के लिए कदम उठाए जाएंगे। शिक्षकों से ऑनलाइन आवेदन लिया जाएगा। इसके बाद उनको पसंद के ब्लाकों में तबादला कर दिया जाएगा।

इस पर शिक्षक ट्वीटर पर आरोप लगाते हुए लिख रहे हैं कि  मंत्रीजी ने कई बार आश्वासन दिया लेकिन अभी तक इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं हुई। शिक्षक बार-बार मंत्री को हैशटैग करते हुए ब्लाकों में ट्रांसफर समायोजन की मांग कर रहे हैं और लिख रहे हैं कि क्या अखबारों में प्रकाशित खबर झूठी है। समय पर वादा पूरा न होने पर शिक्षकों का कहना है कि उनकी बस एक ही मांग, जिले के अंदर ट्रांसफर शुरू करे सरकार। इसी के साथ #upbasicblocktransfer अभियान को तेज कर दिया है। इसी के साथ शिक्षक कह रहे हैं कि सिर्फ बैठक और मीटिंग नही कृपया आदेश जारी करें। 

नहीं उठा फोन
जिले के अंदर ट्रासफर को लेकर मंत्री का क्या कहना है, के बयान के लिए मंगलवार को जब फोन किया गया तो, उनका फोन रिसीव नहीं हुआ।