श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का सोमवार कनेक्शन: करें ये छह उपाए, बढ़ेगी आमदनी, मिलेगा प्रमोशन
इस बार 30 अगस्त को रोहणी नक्षत्र और अष्टमी तिथि के साथ ही सोमवार के दिन का अद्भुत संयोग मिल रहा है, जो उन लोगों के लिए काफी राहत की खबर लेकर आया है जो आर्थिक रूप से कष्ट में हैं। भगवान तो वैसे भी अपने भक्तों के कष्ट हरते हैं, लेकिन इस खास दिन पर अगर खास तरीके से पूजा-अर्चना की जाए तो आर्थिक संकट तो दूर होगा ही साथ ही नौकरी में प्रमोशन भी मिलेगी।
बाबा दौलत गिरि संस्कृत महाविद्यालय, लखनऊ के प्राचार्य आचार्य विनोद कुमार मिश्र बताते हैं कि ज्योतिष के अनुसार, अगर इस दिन भगवान श्रीकृष्ण को प्रसन्न करने के लिए विशेष उपाय किए जाएं तो माता लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं और भक्तों पर कृपा भी करती हैं। इन उपायों को करने से मनोकामना की पूर्ति व धन प्राप्ति के योग भी बनते हैं। चूंकि सोमवार शिव जी का दिन है, इसलिए यह दिन माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने का सबसे अच्छा दिन बन पड़ा है।
ये करें उपाए
आमदनी नहीं बढ़ रही है या नौकरी में प्रमोशन नहीं हो रहा है तो जन्माष्टमी पर 7 कन्याओं को घर पर बुलाकर खीर या सफेद मिठाई खिलाएं। इसके बाद लगातार पांच शुक्रवार तक सात कन्याओं को खीर या सफेद मिठाई बांटें। अवश्य लाभ मिलेगी।
जन्माष्टमी के दिन से शुरु कर 27 दिन तक लगातार नारियल व बादाम किसी कृष्ण मंदिर में जाकर चढ़ाएं। सभी इच्छाएं पूरी होंगी।
यदि आर्थिक रूप से कष्ट में हैं तो जन्माष्टमी पर सुबह स्नान आदि करने के बाद राधाकृष्ण मंदिर जाकर दर्शन करें और पीले फूलों की माला अर्पित करें। ऐसा करने से आपको अपनी परेशानी में लाभ मिलेगा।
सुख-समृद्धि पाने के लिए जन्माष्टमी के दिन पीले चंदन या केसर में गुलाब जल मिलाकर माथे पर टीका अथवा बिंदी लगाएं। इसके बाद ऐसा रोज करें। इस उपाय को करने से मन को शांति मिलेगी और जीवन में सुख-समृद्धि आने के योग बनेंगे।
लक्ष्मी कृपा पाने के लिए जन्माष्टमी के दिन कहीं पर केले का पौधा रोपें। बाद में उसकी नियमित देखभाल करें। जब पौधा फल देने लगे तो इसका दान करें। स्वयं कभी इसके फल को न खाएं।
जन्माष्टमी के दिन शाम के समय तुलसी जी के पास गाय के घी का दीपक जलाएं और ॐ वासुदेवाय नम: मंत्र बोलते हुए तुलसी जी की 11 परिक्रमा करें। इससे बाधाएं समाप्त होंगी आमदनी बढ़ाने का मार्ग खुलेगा।
सम्बंधित खबर भी पढ़ें
सालों बाद बना अष्टमी तिथि और रोहणी नक्षत्र का अद्भुत संयोग, एक ही दिन मनेगी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी