Mumbai: चार बार मिस्टर इंडिया का खिताब जीत चुके बॉडी बिल्डर आशीष साखरकर का हुआ निधन, CM ने प्रकट किया दुख
Mumbai: एक-दो नहीं बल्कि चार बार मिस्टर इंडिया का खिताब जीत चुके भारत के प्रसिद्ध बॉडी बिल्डर आशीष साखरकर का 43 साल की उम्र में निधन हो गय़ा है. वह लम्बे दिनों से गम्भीर बीमारी से जूझ रहे थे. जानकारी सामने आ रही है कि मंगलवार देर रात को उन्होंने अंतिम सांस ली. इस खबर से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है तो वहीं मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शोक व्यक्त किया है.
इस बात की पुष्टि इंडियन बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन की महासचिव (मिस) हीरल सेठ ने मीडिया के सामने किया है. उन्होंने जानकारी दी कि मुम्बई के परेल में रहने वाले साखरकर स्वास्थ्य समस्या से पीड़ित थे और उन्हें एक सप्ताह पहले दक्षिण मुम्बई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बता दें कि साखरकर के नाम कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार दर्ज हैं. महाराष्ट्र सरकार के शिव छत्रपति पुरस्कार से भी उनको सम्मानित किया जा चुका है. उनके परिवार में पत्नी और एक बेटा है.
मीडिया सूत्रों के मुताबिक उनका अंतिम संस्कार आज शाम को किया जाएगा. फिलहाल इस सम्बंध में अभी पूरी जानकारी सामने नहीं आ सकी है. तो वहीं मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि उनके निधन से बॉडी-बिल्डिंग बिरादरी को अपूरणीय क्षति हुई है. तो वहीं शिव सेना (UBT) नेता आदित्य ठाकरे ने साखरकर के निधन पर दुख व्यक्त किया है और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है. तो वहीं उनके निधन पर बॉलीवुड कलाकारों ने भी शोक संवेदना व्यक्त की है. (फोटो-सोशल मीडिया)