Naib Singh Saini: भाजपा के इस वरिष्ठ नेता के पैर छूकर हरियाणा के नए CM ने ली शपथ, देखें वीडियो, जानें कौन हैं नायब सिंह सैनी
Naib Singh Saini New CM of Haryana: लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा में बड़ा सियासी फेरबदल हो गया है. पांच साल पुराना भाजपा-जजपा गठबंधन टूट गया है. मंगलवार की सुबह से ही हरियाणा की राजनीति में खलबली देखी गई और शाम होते-होते नए मुख्यमंत्री ने शपथ ग्रहण कर लिया. तो वहीं सुबह ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस्तीफा दिया. इसके बाद युद्धस्तर पर बैठक होने के बाद नायब सिंह सैनी को हरियाणा का नया सीएम घोषित कर दिया गया. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें भाजपा के संस्कार देखने को मिल रहे हैं. दरअसल हरियाणा के नए सीएम ने शपथ ग्रहण करने से पहले हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर के पैर छुए. बताया जा रहा है कि सैनी के मुख्यमंत्री बनाने को लेकर उन्होने ही सिफारिश की थी. तो वहीं ये भी कहा जा रहा है कि संघ की नजदीकी की वजह से उनको ये फायदा मिला है. वह खट्टर के काफी करीब थे.
बता दें कि, 2019 में हुए हरियाणा के विधानसभा चुनाव में जजपा ने 10 सीटें जीती थीं तो दूसरी ओर भाजपा की 40 सीटों पर जीत हुई थी. 90 सदस्यों वाली विधानसभा में बहुमत के लिए 46 सीटों पर जीत होना जरूरी था. इसी को लेकर भाजपा ने जजपा के साथ गठबंधन किया था, जो कि तमाम सियासी उलटफेर के बाद मंगलवार को टूट गया. तो वहीं ताजा खबर सामने आ रही है कि भाजपा विधायक दल की बैठक में नायब सिंह सैनी को हरियाणा के नए सीएम के रूप में चुना गया है. बता दें कि सैनी की गिनती मनोहर लाल खट्टर का करीबियों में होती है, साथ ही उन्हें राजनीति का लंबा अनुभव भी है. बताया जा रहा है कि, मनोहर लाल खट्टर ने ही उनका नाम सीएम पद के लिए आगे बढ़ाया था.
ओबीसी समाज से ताल्लुक रखते हैं सैनी
नायब सिंह सैनी अब हरियाणा के मुख्यमंत्री बन गए हैं. लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा में इस बदलाव को भाजपा के लिए अलग नजर से देखा जा रहा है . भाजपा ने यहां भी ओबीसी कार्ड खेल दिया है. तो वहीं लगातार नए चेहरों और हर जाति के कार्यकर्ताओं को मौका देकर समाज में भाजपा लगातार संदेश दे रही है कि भाजपा हर जाति-धर्म की पार्टी है. नायब सिंह सैनी ओबीसी समाज से ताल्लुक रखते हैं. वर्तमान में वह हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष हैं. इसी के साथ ही वह कुरुक्षेत्र से बीजेपी के सांसद भी हैं. सैनी हरियाणा सरकार में मंत्री रह चुके हैं. वह साल 2014 से 2019 तक विधायक रहे.