नरेंद्र गिरी मौत मामला: बोले कैबिनेट मंत्री-वो आत्महत्या करेंगे, हजम नहीं होता, अपराधी बच नहीं पाएगा, देखें वीडियो 

November 27, 2021 by No Comments

Share News

प्रयागराज/लखनऊ। पितृपक्ष के पहले दिन पूर्णिमा को आखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध हालात में मौत की खबर आने के बाद मिले सुसाइड नोट पर कोई भरोसा नहीं कर रहा है। इस सम्बंध में कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने कहा कि वह आत्महत्या करेंगे, यह हजम नहीं हो रहा है। जो भी इसके पीछे होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। तो दूसरी ओर इस बड़ी घटना को लेकर विपक्षी राजनीतिक दल भाजपा सरकार पर हमलावर हैं। 

बता दें कि सोमवार को संगम तट पर स्थित लेटे हनुमान मंदिर के महंत नरेंद्र गिरी की उनके कमरे में फंदे से लटकी हुई उनकी लाश मिली थी। पुलिस को उनके पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसे एक वसीयत की तरह लिखा पाया गया है। इसमें उन्होंने अपने शिष्य आनन्द गिरी का जिक्र किया है। हालांकि इस सम्बंध में आनन्द गिरी समेत कुछ लोगों को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

पितृपक्ष की पूर्णिमा पर आखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी की संदिग्ध हालात में मौत, पुलिस को मिला सुसाइट नोट, विपक्षी दलों ने बोला योगी सरकार पर हमला, देखें वीडियो

महंत की मौत से दुखी नागरिक उड्डयन मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा है कि वो आत्म हत्या कर लेंगे हज़म नहीं होता ! वो हर वक्त पॉज़िटिव बात करते थे अगर निगेटिव बात होती थी तो उसको भी पोज़िटिव करने का काम कर देते थे। योगी आदित्य नाथ की सरकार है अगर किसी ने षड्यंत्र किया होगा तो बचेगा नहीं। इसी के साथ उन्होंने कहा कि यह सूचना बेहद स्तब्ध करने वाली है। पूज्य महंत नरेंद्र गिरिजी महाराज ने स्नातन धर्म की सर्वोच्च संस्था अखाड़ा परिषद का अभूतपूर्व नेत्तृत्व किया। यह सभी सनातन भक्तों और विशेष रुप से समस्त प्रयागराजवासियों के लिए अपूरणीय क्षति है। प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है उनकी पुण्यआत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और उनके अनुयायियों को यह ब्रजघात सहने का साहस दें। 

अन्य खबरें भी पढ़ें-

चमत्कार! ट्रेन पर चढ़ते हुए बच्चे सहित महिला गिरी रेल पटरी पर और गुजर गई ट्रेन लेकिन खरोंच तक नहीं आई, देखें वीडियो

NEW COVID-19 GUIDELINES: अब उत्तर प्रदेश में शादी समारोहों में 100 लोग हो सकेंगे शामिल 

PORN CASE: शिल्पा के पति राज कुंद्रा को 60 दिन की जेल के बाद मिली जमानत