Nautapa 2024: जानें कब से लग रहा है नौतपा? इन 9 दिनों तक करें ये काम, प्रसन्न हो जाएंगे सूर्य देव

April 28, 2024 by No Comments

Share News

Nautapa 2024: सूर्य जब रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करता है, तब नौतपा होता है. हर साल आता है और इस दौरान 9 दिनों तक सूर्य देव उग्र रूप में रहते हैं। सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते ही पृथ्वी का तापमान बढ़ जाता है और भीषण गर्मी व लू का सामना लोगों को करना पड़ता है। हर साल की तरह इस बार भी नौतपा आने वाला है. इस बार 25 मई को सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेगा और इसी के बाद नौतपा लग जाएगा.

इस बार भी सूर्य 25 मई की सुबह 3 बजकर 16 मिनट पर रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेगा और 2 जून तक रहेगा. 2 जून के बाद यह मृगशिरा नक्षत्र में चला जाएगा। बता दें कि सूर्य जितने दिनों तक रोहिणी नक्षत्र में रहता है पृथ्वी भी उतने ही दिनों तक अत्यधिक गर्मी महसूस कराती है. ज्योतिष शास्त्र की मानें तो गर्मी का मौसम 9 दिनों तक रहता है , यानी पृथ्वी पर लोगों को 9 दिनों तक अत्यधिक गर्मी झेलनी पड़ती है.

इन बातों का रखें ध्यान
नौतपा के दौरान सूर्य देव की उपासना करने से व्यक्ति के जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली आती है। साथ ही समाज में सम्मान भी बढ़ता है।

अगर आप अपनी कुंडली में सूर्य की स्थिति को मजबूत करना चाहते हैं तो नौतपा के दौरान रोजाना सुबह सूर्य देव की पूजा अराधना करें और अर्घ्य दें। इसके अलावा आदित्य हृदय स्रोत का पाठ करना भी लाभदायक होता है.

नौतपा को सेहत के लिहाज से भी अहम माना गया है. इस दौरान गर्म लू से बचने के लिए सावधानियां बरतने की सलाह जानकारी देते हैं. ऐसे में ठंडी चीजों का सेवन करना चाहिए। हो सके तो अधिक से अधिक पानी पिएं, छाछ, दही, नारियल पानी और बेल के शरबत का सेवन करें.

DISCLAIMER:यह लेख धार्मिक मान्यताओं व धर्म शास्त्रों पर आधारित है। हम अंधविश्वास को बढ़ावा नहीं देते। किसी भी धार्मिक कार्य को करते वक्त मन को एकाग्र अवश्य रखें। पाठक धर्म से जुड़े किसी भी कार्य को करने से पहले अपने पुरोहित या आचार्य से अवश्य परामर्श ले लें। KhabarSting इसकी पुष्टि नहीं करता।)