ISRO: अब न हो पेपर लीक…शिक्षा मंत्रालय का बड़ा कदम…सात सदस्यीय पैनल का नेतृत्व करेंगे पूर्व इसरो प्रमुख

June 22, 2024 by No Comments

Share News

NEET UG Paper Leak Case-2024ISRO: यूजीसी नेट को रद्द करने और नीट यूजी 2024 के कथित पेपर लीक को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रहे शिक्षा मंत्रालय ने शनिवार को परीक्षाओं का पारदर्शी, सुचारू और निष्पक्ष संचालन सुनिश्चित करने के लिए बड़ा कदम उठाया है. इसरो (ISRO-भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन) के पूर्व अध्यक्ष डॉ. के राधाकृष्णन की अध्यक्षता में विशेषज्ञों की एक उच्च स्तरीय समिति के गठन की घोषणा की. इस तरह से पूर्व इसरो प्रमुख के राधाकृष्णन परीक्षा प्रक्रिया में सुधार पर सात सदस्यीय पैनल का नेतृत्व करेंगे।

इस बात की घोषणा शिक्षा मंत्रालय ने की है। केंद्र सरकार ने कहा है कि पैनल अपनी जांच की रिपोर्ट दो महीने के भीतर पेश करेगा। हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर बीजे राव और एम्स दिल्ली के पूर्व निदेशक रणदीप गुलेरिया को इस समिति में शामिल किया गया हैं। समिति दो महीने के अंदर शिक्षा मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। मिली जानकारी के मुताबिक, सात सदस्यीय समिति परीक्षा प्रक्रिया के तंत्र में सुधार, डेटा सुरक्षा प्रोटोकॉल में सुधार और राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) की संरचना और कार्यप्रणाली पर सिफारिशें करेगी।