Pankaj Udhas Net Worth: पंकज उधास की पहली कमाई थी मात्र 51 रुपये…अब छोड़ गए इतने करोड़ की संपत्ति, मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के पास है आलीशान आशियाना
Pankaj Udhas Net Worth: मशहूर गजल गायक और वॉलीवुड सिंगर पंकज उधास (Pankaj Udhas Death) के निधन के बाद से ही प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ गई है. सोमवार को 72 की उम्र में उनका निधन हो गया, वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. लेजेंडरी सिंगर पंकज उधास अपनी पत्नी और दो बेटियों के लिए करोड़ों की संपत्ति छोड़ गए हैं. उनकी दो बेटियां नायाब उधास व रिवा उधास हैं. जो कि सिंगर हैं. 7 मई 1951 में एक गुजराती फैमिली में जन्मे पंकज उधास के निधन की जानकारी बेटी नायाब उधास ने शेयर की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे अपने पीछे करीब 25 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति छोड़ गए हैं. वह अपने परिवार के साथ लग्जरी लाइफ जीते थे और फिल्मों- इवेंट्स में सिंगिंग के अलावा यूट्यूब के जरिए भी खूब कमाई करते थे.
रिपोर्ट्स की मानें तो पंकज उधास की पहली कमाई मात्र 51 रुपए थी. उन्होंने गाने की शुरुआत अपने भाई के साथ उस समय की थी, जब चीन और भारत के बीच युद्ध का माहौल था. तब देशभक्ति का रंग हर ओर छाया हुआ था पंकज उधास ने एक कार्यक्रम में ‘ऐ मेरे वतन के लोगों’ गाना गाकर सबको अपना फैन बना लिया था. खास बात ये है कि इस गाने के लिए उन्हें ईनाम के तौर पर 51 रुपये मिले थे और इसी को उनकी पहली कमाई माना जाता है. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और गायिकी व गजल की दुनिया में अलग मुकाम हासिल किया और आज वह अपने पीछे करोडों की सम्पत्ति छोड़ गए हैं.
ये थी उनकी लाइफ स्टाइल
Pankaj Udhas का मुंबई में एक आलीशान घर हैं, जो शहर के पेडर रोड पर है. उनके इस घर का नाम हिलसाइड (Hillside) है. जहां पंकज उधार का घर है वहीं पर वॉलीबुड और बिजनेस जगत की कई दिग्गज हस्तियों का आशियाना है. इस तीन मंजिला आलीशान घर की कीमत भी करोड़ों में बताई जाती है. तो वहीं दिवंगत गायक के इस घर से एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी का घर एंटीलिया करीब 300 मीटर की दूरी पर ही है. उनके कार कलेक्शन की बात करें तो रिपोर्ट्स की मानें तो उनके पास ऑडी (Audi) और मर्सिडीज (Mercedes) जैसी महंगी और लग्जरी गाड़ियां था, जो उनकी शानदार लाइफस्टाइस की झलक पेश करती हैं.
बेटी चलाती है खुद का बैंड
संगीत की दुनिया में अपनी अलग छाप छोड़ने वाले पंकज उधास को साल 2006 में भारत सरकार ने पद्मश्री से सम्मानित किया था. उनकी पत्नी फरीदा एक एयरहोस्टेस थीं, लेकिन उनकी दोनों बेटियां संगीत से जुड़ी हुई हैं. बता दें कि नायाब उधास ने भारतीय क्लासिकल म्यूजिशियन ओजस अधिया से शादी की और खुद का एक म्यूजिक बैंड चलाती हैं. तो दूसरी बेटी रिवा भी म्यूजिक इंडस्ट्री से ही जुड़ी हैं, लेकिन बॉलीवुड की चमक-धमक से दूर रहती हैं.