LUCKNOW UNIVERSITY:6 सितम्बर से शुरू हो रही है PG प्रवेश परीक्षा, LLM का होगा साक्षात्कार भी 

November 27, 2021 by No Comments

Share News

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के सत्र 2021-22 की परास्नातक के विभिन्न विषयों की प्रवेश परीक्षा (PGET) का आयोजन विश्वविद्यालय के परिसर में 6 सितम्बर 2021 को आफलाइन मोड में सम्पन्न कराई जाएगी। सभी विषयों की प्रवेश परीक्षाओ की तिथि एवं समय की जानकारी अभ्यर्थी लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट के एडमिशन पेज पर post Graduate admission पर देख सकते हैं।

बता दें कि प्रवेश परीक्षा में 100 प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे। प्रत्येक का दो अंक निर्धारित किया गया है। प्रवेश परीक्षा 90 मिनट्स की होगी। फिलहाल निगेटिव मार्किंग नहीं की जा रही है। बता दें कि L.L.M.की प्रवेश परीक्षा में लिखित परीक्षा के बाद साक्षात्कार भी होगा। साथ ही  M.Ed. की प्रवेश परीक्षा 250 अंकों की होगी। यह परीक्षा कुल 3 घंटे आयोजित होगी। जिसमें 2 प्रश्नपत्र बहुविकल्पीय प्रश्नों के होंगे। इसके लिए क्रमश: 100 एवं 80 प्रश्न निर्धारित किए गए हैं। परीक्षा 2 घंटे की होगी। इसके तुरंत बाद 1 घंटे मे लघुउत्तरीय प्रश्न एवं हिन्दी एवं अंग्रेज़ी भाषा ज्ञान की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, जो कि लघुउत्तरीय प्रकार की होगी। अभ्यर्थी लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट के एडमिशन पेज पर जाकर अपना लाग-इन आईडी पासवर्ड डालकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश पत्र पर लिखे निर्देश अवश्य पढ़ लें जिससे परीक्षा देने में कोई परेशानी न हो। परीक्षा केन्द्र, समय एवं परीक्षा की तिथि प्रवेश पत्र पर अंकित की गई है। इसी के साथ विद्यार्थियों को कोरोना नियमों का पालन करना होगा। मास्क लगाकर ही उन्हें परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा।