Modi 3.0: जानें इस बार शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी ने क्यों पहनी नीली जैकेट?

June 10, 2024 by No Comments

Share News

Modi 3.0: नरेंद्र मोदी भारत के लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बन गए हैं. रविवार की शाम को उन्होने राष्ट्रपति भवन में पद और गोपनीयता की शपथ ली। उनके साथ 71 मंत्रियों ने भी शपथ ग्रहण किया। इस दौरान वह रॉयल ब्लू (शाही नीला) रंग की जैकेट पहनी हुई थी।

ये तो सभी जानते हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी हमेशा एक खास तरह की जैकेट पहनते हैं, जिसे सभी ‘मोदी जैकेट’ कहते हैं. वह हर मौकों पर अलग-अलग रंग के जैकेट पहनते हैं. हर बार शपथ ग्रहण समारोह में अलग-अलग रंग की जैकेट पहनकर उन्होंने शपथ ली। तो वहीं तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेने वाले नरेंद्र मोदी ने शाही नीले रंग की जैकेट पहनी. बता दें कि उनकी ये जैकेट खासतौर पर अहमदाबाद में ही सिली जाती रही है.

जानें क्या कहते हैं ज्योतिष
ज्योतिष की मानें तो यह बेहद गहरा और शक्तिशाली रंग माना जाता है जो कि स्थिरता, ज्ञान, आत्मनिरीक्षण और आध्यात्मिक गहराई का प्रतीक माना जाता है. नीला रंग मन को शांति देने वाला और संतुलन प्रदान करने वाला माना गया है। यह रंग भावनाओं, ज्ञान और संवेदनशीलता को दर्शाने वाला है। यह शक्ति और शांति को भी प्रदर्शित करता है।

पहली बार पहनी थी इस रंग की जैकेट
पीएम मोदी ने जब पहली बार 2014 में 26 मई को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी, तब उन्होंने लाइट ब्राउन रंग की जैकेट पहनी थी जो कि ताकत और व्यावहारिक स्वभाव का प्रतीक माना जाता है. कहा जाता है कि जो लोग इस रंग को पसंद करते हैं वो भरोसेमंद, मेहनती और जमीन से जुड़े होते हैं.

दूसरी बार पहनी इस रंग की जैकेट
पीएम मोदी ने जब दूसरी बार 2019 में शपथ ली तब उन्होंने ग्रे कलर की जैकेट पहनी थी। तो वहीं पीएम मोदी ने हर बार कुर्ते का रंग सफेद ही रखा.