Lok Sabha Elections-2024: जबलपुर में पीएम मोदी के रोड-शो में मंच टूटने से मची भगदड़ी, कई लोग घायल, इस वजह से हुआ हादसा, देखें Video
Lok Sabha Elections-2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार रोड शो कर रहे हैं. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को जबलपुर में रोड शो किया। इस दौरान गोरखपुर क्षेत्र में बनाए गए दो मंच टूट गए और लोग भरभरा कर नीचे गिर पड़े. इस हादसे में लोगों के साथ कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। हालांकि किसी को गंभीर चोट नहीं आई है. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी की एक झलक देखने के लिए क्षमता से ज्यादा लोग मंच के ऊपर चढ़ गए और मंच भार नहीं झेल सका. इसीलिए टूट गया. हालांकि पुलिस लोगों को मंच पर चढ़ने से मना कर रही थी लेकिन किसी ने पुलिस की बात नहीं मानी. नतीजतन मंच टूट गया. (PM Modis road show in Jabalpur)
मीडिया सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी का रोड-शो जैसै ही रामपुर-गोरखपुर मार्ग में सड़क किनारे बने स्वागत मंच की ओऱ से गुजरा लोग उनकी एक झलक पाने के लिए मंच पर चढ़ गए जिसके कारण मंच टूट कर गिर गया। सीएससी गोरखपुर एचआर पांडे ने बताया कि रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में लोग चढ़ गए। प्रधानमंत्री का काफिला जैसे ही आगे बढ़कर निकला ही था कि मंच टूटकर गिर गए। इस घटना में आधा दर्जन लोगों को मामूली चोटें आई हैं। किसी भी व्यक्ति को गंभीर चोटें नहीं आई हैं।
जबलपुर पहुंचे पीएम मोदी
बता दें कि देश के प्रधानमंत्री व भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक नरेंद्र मोदी ने रविवार को जबलपुर में रोड-शो कर मध्यप्रदेश में चुनाव प्रचार की शुरुआत की। इस दौरान पीएम मोदी और पार्टी के फोटो बैनर थामे लोग ‘अब की बार 400 के पार’ तथा ‘जय श्री राम’ के नारे लगा रहे थे और बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. पीएम का रोड शो कटंगा के भगत सिंह चौराहे से शाम 6.40 बजे धार्मिक मंत्रोच्चारण के साथ शुरू हुआ। इस मौके पर प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री मोहन यादव, प्रदेश सरकार में मंत्री और स्थानीय विधायक राकेश सिंह तथा लोकसभा प्रत्याशी आशीष दुबे वाहन में सवार थे. रोड-शो के 1.2 किलोमीटर लंबे मार्ग के दौरान कई स्थानों में महिलाएं परंपरागत नृत्य और प्रधानमंत्री मोदी की आरती करते हुए दिखाई दीं।
बता दें कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण में प्रदेश में महाकौशल क्षेत्र की चार लोकसभा सीट सहित छह सीटों पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है।