राजधानी में राष्ट्रपति: शनिवार को बदली रहेगी यातायात व्यवस्था, छोटे व बड़े वाहनों के लिए निर्धारित किए गए अलग-अलग मार्ग
लखनऊ। राजधानी में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का प्रवास और भ्रमण चल रहा है। गुरुवार से ही लखनऊ में उनके कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। लोगों को किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े, इसके लिए डीसीपी ट्रैफिक रईश अख्तर तीसरे दिन अर्थात शनिवार को बदले गए यातायात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि डायवर्जन व्यवस्था सुबह सात बजे से कार्यक्रम समापन तक लागू रहेगी। इस दौरान छोटे और बड़े वाहन वैकल्पिक मार्ग से जा सकेंगे।
छोटे वाहन नहीं जा सकेंगे इधर से
डीएसओ चौराहे से राजभवन की ओर नहीं निकल सकेंगे।
बंदरियाबाग चौराहे से राजभवन की ओर नहीं जा सकेंगे।
इधर से जाएं
पार्क रोड अथवा सिसेंडी से लाल बहादुर शास्त्री तिराहा होकर निकल सकेंगे।
गोल्फ चौराहा, लालबत्ती और लाल बहादुर शास्त्री तिराहा होते हुए जा सकेंगे।
बड़े वाहन निकलें इधर से
पालीटेक्निक चौराहे से गोमतीनगर, समतामूलक चौराहे से 1090, गोल्फ, बंदरिया बाग की ओर जा सकेंगे।
कानपुर रोड से आने वाले वाहन जुनाबगंज मोड़, बंथरा अमौसी एयरपोर्ट की तरफ से निकल सकेंगे।
बंदरिया बाग चौराहे से रोडवेज सिटी बसें राजभवन की ओर जा सकेंगी।
शहीदपथ मोड़ कानपुर रोड से रमाबाई अंबेडकर मैदान बीबीएयू, अहियामामऊ से अमौसी की ओर जा सकेंगे।
बुद्धेश्वर चौराहे से बाराबिरवा चौराहे के रास्ते अमौसी की ओर निकल सकेंगे।
रायबरेली रोड से मोहनलालगंज कस्बा तिराहे से पीजीआइ की ओर जा सकेंगे।
सुलतानपुर रोड से आने वाले वाहन गोसाईगंज कस्बा तिराहे से अहिमामऊ शहीदपथ पुल की ओर निकल सकेंगे।
कमता शहीपथ तिराहे से अहिमामऊ शहीदपथ की ओर जा सकेंगे।
हजरतगंज चौराहे से रोडवेज सिटी बसें डीएसओ चौराहा राजभवन की ओर निकल सकेंगी।
गांधी सेतु, 1090 चौराहे से रोडवेज बसें गोल्फ क्लब चौराहे को जा सकेंगी।
इधर से जाना होगा मुश्किल
बादशाहनगर से महानगर, संकल्प वाटिका, हजरतगंज और हुसैनगंज से होकर नहीं निकल सकेंगे।
मोहनलालगंज, गोसाईगंज अथवा कटी बगिया से मोहान रोड के रास्ते निकलना मुश्किल होगा।
बाराबिरवा चौराहे के रास्ते नहीं जा सकेंगे।
लालबत्ती चौराहा से गोल्फ के रास्ते नहीं जा सकेंगे।
मोहान रोड से कटी बगिया के रास्ते नहीं निकल सकेंगे।
जुनाबगंज, कटी बगिया से मोहान रोड अथवा गोसाईगंज, हैदरगढ़ के रास्ते नहीं जा सकेंगे।
सुषमा हास्पिटल से पालीटेक्निक चौराहा अथवा मटियारी, इंदिरा नगर पुल के रास्ते नहीं निकल सकेंगे।
सिकंदरबाग चौराहा अथवा रायल होटल चौराहे के रास्ते नहीं निकल सकेंगे।
दैनिक जागरण से सिकंदरबाग चौराहे के रास्ते नहीं जा सकेंगे।
हैदरगढ़, बाराबंकी अथवा मोहनलालगंज, जुनाबगंज, कटी बगिया के रास्ते नहीं जा सकेंगे।