Lucknow: तदर्थ शिक्षकों की सेवा समाप्ति के विरोध में लखनऊ में 1 दिसंबर को धरना प्रदर्शन, जानें समय

November 30, 2023 by No Comments

Share News

Lucknow: तदर्थ शिक्षकों की सेवा समाप्ति के विरोध में शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) के शिविर कार्यालय, लखनऊ पर धरना 01 दिसंबर, 2023 को प्रातः 11 बजे से होगा. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डा0 आर0पी0 मिश्र ने बताया कि प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय में 25 वर्षों से अधिक तक की सेवा कर रहे शिक्षकों की एकायक सेवा समाप्त किए जाने के विरोध में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी, पूर्व एमएलसी की अगुवाई में शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) के पार्क रोड स्थित शिविर कार्यालय, लखनऊ में प्रातः 11:00 बजे से धरना होगा।
धरने के समापन अवसर पर शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री को तदर्थ शिक्षकों की सेवा बहाली के लिए ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा। धरने में प्रमुख रूप से अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी के अलावा शिक्षक एमएलसी ध्रुव कुमार त्रिपाठी, महामंत्री नरेंद्र कुमार वर्मा‌ सहित प्रदेशीय‌ कार्यकारिणी के सदस्य एवं पदाधिकारी, मंडलीय अध्यक्ष एवं मंडलीय मंत्री, जिला संगठन के पदाधिकारी एवं सक्रिय कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे।