SP-Congress Alliance: यूपी में राहुल-अखिलेश की जोड़ी बरकरार, प्रियंका ने बनाई बात…जानें गठबंधन की 6 बड़ी बातें, देखें वीडियो

February 21, 2024 by No Comments

Share News

SP-Congress Alliance: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के लिए सीट शेयरिंग पर सपा (SP) और कांग्रेस (congress) की बात बन गई है और गठबंधन को लेकर आधिकारिक बयान भी जारी हो गया है. इस तरह से यूपी में सपा और कांग्रेस मिल कर लड़ेगी. यूपी में कांग्रेस 17 सीटों चुनाव लड़ेगी जबकि बाकी बची 63 सीटों पर सपा और उसके सहयोगी दलों को उतारा जाएगा. इस सम्बंध में बुधवार को लखनऊ में आयोजित संयुक्त प्रेसवार्ता में कांग्रेस के यूपी प्रभारी अविनाश पांडेय ने कहा कि हम मिलकर लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई लड़ेंगे. तो वहीं ये भी खबर सामने आ रही है कि मध्य प्रदेश में भी सपा और कांग्रेस के बीच गठबंधन होगा.

पत्रकार वार्ता करते हुए सपा के नेता व राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि हम भारत को बचाने के लिए और भाजपा को हटाने के लिए एक साथ आए हैं. आज किसान परेशान हैं. जवान परेशान हैं. लोकतंत्र खतरे में है. ऐसे में हम भाजपा को हटाने के लिए संकल्प लेकर एक साथ आए हैं. संयुक्त प्रेसवार्ता में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, कांग्रेस के यूपी प्रभारी अविनाश पांडेय, सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी और सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल उपस्थित रहे. तो वहीं सूत्रों की मानें तो यूपी में सपा और कांग्रेस के गठबंधन को टूटने से प्रियंका गांधी ने बचाया है. बताया जा रहा है कि कल प्रियंका गांधी ने राहुल गांधी से बात की थी और इसी के बाद उन्होंने सपा से बात की थी. इसके बाद सपा ने वाराणसी सीट छोड़ दी और फिर आज गठबंधन को लेकर घोषणा भी हो गई.

जानें गठबंधन की 10 बड़ी बातें

अविनाश पांडेय ने कहा कि मुझे खुशी है कि चर्चा से, कांग्रेस यूपी में 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इसी के साथ उन्होंने ये भी का कि, एक दूरगामी लक्ष्य को सामने रखते हुए एक गठबंधन को मान्यता दी गई है जितनी भी चर्चा हुई, वो सार्थक हुई.और अब हम मिलकर एक साथ चुनाव लड़ेंगे.

उन्होंने आगे कहा कि, कांग्रेस यूपी की 17 सीट पर चुनाव लड़ेगी. बची 63 सीट पर सपा या अन्य दलों के होंगे उनका कांग्रेस समर्थन करेंगे और भाजपा को शिकस्त देंगे.

इसी के साथ ये भी कहा कि, एक कमेटी बनी थी. इस कमेटी के मध्यम से चर्चा हुई की कैसे सभी लोकतांत्रिक पार्टियों को साथ में लाकर भाजपा को शिकस्त दे सकते हैं.

तो दूसरी ओर सपा नेता राजेंद्र चौधरी ने गठबंधन को लेकर कहा कि भारत को बचाने का यह संदेश पूरे देश में जा रहा है. सपा नेता ने आगे कहा कि यूपी से ही भाजपा 14 में केंद्र में आयी थी और 24 में यहीं से बाहर जाएगी.

इसी के साथ राजेंद्र चौधरी ने ये भी कहा कि देश के हालात ख़राब हैं, किसान, नौजवान सड़कों पर है . उन्होंने कहा कि मतदाताओं से निवेदन है कि सांप्रदायिकता के ख़िलाफ़ एकजुट हों.

इसी के साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि हम समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी के लोग ये मानते हैं कि ये गठबंधन भाजपा को हटाने में कामयाब होगा और जो अभिव्यक्ति की आजादी छीनी गई है उसे हम वापस लाएंगे (फोटो-सोशल मीडिया)

यूपी में कांग्रेस को मिली ये सीटें
रायबरेली, अमेठी के साथ ही कांग्रेस यूपी में सीकरी,कानपुर नगर,बसगाव,प्रयागराज,सहारनपुर,वाराणसी,अमरोहा, झांसी, बुलंदशहर, सीतापुर, मथुरा, बाराबंकी, देवरिया व महराजगंज से लोकसभा चुनाव लड़ेगी.