Rajasthan Sikar Accident: पुलिस गाड़ी पर पलटा पत्थरों से भरा ट्रेलर, गाड़ी हुई चूर-चूर, तीन सिपाही की मौत
Rajasthan Sikar Accident: राजस्थान के सीकर के नीमकाथाना पाटन की रामपुर घाटी में एक दर्दनाक हादसा होने से तीन सिपाही की मौत हो गई है. इस घटना से सिपाही के परिवार में कोहराम मच गया है. बता दें कि एक पत्थरों से भरा ओवरलोड ट्रेलर पुलिस की गाड़ी पर पलट गया था, जिसके गाड़ी चूर-चूर हो गई.
मीडिया सूत्रों के मुताबिक पाटन पुलिस रामपुरा गांव में आ रही थी। इस दौरान रामपुरा की घाटी के पास पुलिस की गाड़ी पर पत्थरों से भरा ओवरलोड ट्रेलर पलट गया, जिससे गाड़ी बिल्कूल चूर-चूर हो गई और गाड़ी में सवार दो पुलिसकर्मी सिपाही महिपाल और भंवरलाल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि घायल कांस्टेबल शीशराम ने भी अस्पताल में दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत घायल को अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी भी मौत हो गई. तो वहीं गाड़ी की हालत ऐसी हो कई थी कि शवों व घायल को बाहर निकालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. (फोटो-सोशल मीडिया)