Ram Navami-2024: रामनवमी पर रामलला का हुआ सूर्य तिलक, PM मोदी ने ऑनलाइन किए दर्शन, वीडियो और तस्वीरों में देखें स्नान से लेकर श्रृंगार तक की झलक

April 17, 2024 by No Comments

Share News

Ram Navami-2024 In Ayodhya Ram Mandir: बुधवार को रामनवमी का त्योहार घर से लेकर मंदिरों तक में धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. इस मौके पर राम मंदिर आयोध्या में लाखों की भीड़ उमड़ पड़ी है. सुबह 3.30 बजे से ही भक्त दर्शन कर रहे हैं. तो वहीं दोपहर 12 बजे मंदिर में रामलला का जन्मोत्सव मनाया गया है. इसका लाइव प्रसारण भी किया गया. तो वहीं असम गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ऑनलाइन रामलला के दर्शन किए. सुबह पहले मंदिर के गर्भगृह में रामलला का दिव्य स्नान और इत्र लेपन के साथ ही उनका विशेष श्रृंगार किया गया है. इसके बाद सूर्य तिलक हुआ. इस नजारे को देखने के लिए लोग घंटों लाइन में खड़े रहे.


बता दें कि रामजन्मोत्सव के मौके पर बुधवार दोपहर 12 बजे अभिजीत मुहूर्त में रामलला का 3 मिनट तक सूर्य देव ने तिलक किया. इस दौरान हर भक्त राम-राम का जाप कर रहा है. बता दें कि मंदिर पट रामनवमी के मौके पर भोर में 3:30 बजे से ही खोल दिए गए थे. तभी से भक्त लगातार रामलला के दर्शन कर रहे हैं. मालूम हो कि आम दिनों में मंदिर के कपाट 6.30 बजे खुलते हैं. रामनवमी के मौके पर हनुमानगढ़ी में भी बड़ी संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं और राम भक्त हनुमान के दर्शन कर रहे हैं.

वीडियो में देखें राम मंदिर का पूरा नजारा