Ramlala Pran Pratishtha: रामलला ने धारण किए ये कीमती आभूषण, जानें किन रत्नों का हुआ है इस्तेमाल और कितने हैं महंगे
Ramlala Pran Pratishtha: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम पूरा हो चुका है और आभूषणों से सजे रामलला की नई तस्वीर सबके सामने है. वह बेहद ही खूबसूरत आभूषणों से सजे दिखाई दे रहे हैं, जिससे भक्त उनकी खूबसूरती को निहारते ही जा रहे हैं. इस लेख मे आपको बताने जा रहे हैं कि, उन्होंने कितने आभूषण पहन रखे हैं और वह किस रत्न से बने हुए हैं. को बनाने में किन रत्नों का इस्तेमाल किया गया है और बाजार में इन रत्नों की कीमत कितनी है.
इस सम्बंध में श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र द्वारा जारी जानकारी में बताया गया है कि, “अपने महा प्रासाद में भगवान श्री रामलला जी दिव्य आभूषणों और वस्त्रों से सज्ज होकर विराजमान हैं। इन दिव्य आभूषणों का निर्माण अध्यात्म रामायण, श्रीमद्वाल्मीकि रामायण, श्रीरामचरिमानस तथा आलवन्दार स्तोत्र के अध्ययन और उनमें वर्णित श्रीराम की शास्त्रसम्मत शोभा के अनुरूप शोध और अध्ययन के उपरान्त किया गया है। इस शोध के अनुरूप श्री यतींद्र मिश्र की परिकल्पना और निर्देशन से, इन आभूषणों का निर्माण श्री अंकुर आनन्द की संस्थान हरसहायमल श्यामलाल ज्वैलर्स, लखनऊ ने किया है। भगवान बनारसी वस्त्र की पीताम्बर धोती तथा लाल रंग के पटुके / अंगवस्त्रम में सुशोभित हैं। इन वस्त्रों पर शुद्ध स्वर्ण की ज़री और तारों से काम किया गया है, जिनमें वैष्णव मंगल चिन्ह- शंख, पद्म, चक्र और मयूर अंकित हैं। इन वस्त्रों का निर्माण श्री अयोध्या धाम में रहकर दिल्ली के वस्त्र सज्जाकार श्री मनीष त्रिपाठी ने किया है।”
इन कीमती रत्नों का किया गया है इस्तेमाल
रामलला के आभूषणों के बारे में राम मंदिर ट्रस्ट द्वारा भी जानकारी शेयर की गई है. बताया गया है कि, रामलला के सिर पर जो सोने और हीरे से बना मुकुट है उसके बीच में एक पन्ना रत्न का इस्तेमाल किया गया है. वहीं प्रभु श्रीराम के माथे पर जो तिलक है उसे हीरे और माणिक्य से बनाया गया है. जबकि कानों के जो कुंडल हैं उनमें मोती, पन्ना और माणिक्य का इस्तेमाल किया गया है. गले के हार में भी पन्ना, माणिक्य, मोती और हीरे का इस्तेमाल खूब किया गया है. इसी के साथ ही कई और आभूषणों से भी भगवान श्रीराम को सजाया गया है.
इन रत्नों की कीमत है ये
मीडिया सूत्रों के मुताबिक, GemPundit वेबसाइट पर 1.03 कैरेट पन्ना की कीमत 71,900 बताया गया है. तो दूसरी ओर 1.21 कैरेट माणिक्य की कीमत 14,600 बताई गई है. हीरे की बात करें तो MyRatna पर दी गई जानकारी के अनुसार, एक कैरेट हीरे की कीमत ढाई लाख से 20 लाख के बीच हो सकती है. तो वहीं कुछ हीरों की कीमत इससे भी ज्यादा होती है. वहीं मोती की बात करें तो ये 10 हजार से एक लाख रुपये तक की कीमत के आते हैं. जबकि, कुछ मोतियों की कीमत इससे भी ज्यादा होती है. इस तरह से देखा जाए तो रामलला की मूर्ति को करोड़ों रुपये के आभूषणों से सजाया गया है.