Ravi Kishan News: एक महिला ने भाजपा सांसद रवि किशन की पत्नी होने का किया दावा, बोली-बेटी को हक दिलाने के लिए जाउंगी कोर्ट, मिलूंगी योगी से, यूपी की सियासत में मची खलबली, देखें वीडियो
Ravi Kishan News: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले एक महिला ने खुद को भाजपा सांसद व भोजपुरी एक्टर रवि किशन (Ravi Kishan) की पत्नी होने का दावा किया है. इसी के साथ ही उसने एक लड़की को रवि किशन की बेटी बताया है. महिला ने खुद का नाम अपर्णा ठाकुर (Aparna Thakur) बताया है और लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस कर दावा किया है कि बीजेपी सांसद रवि किशन उनकी बेटी शेनोवा के पिता हैं. अपर्णा की प्रेस कांफ्रेंस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो तमाम दावे करती दिखाई दे रही हैं.
अपर्णा ने प्रेस कांफ्रेंस में ये भी दावा किया है कि जब तक रवि किशन शेनोवा को अपनी बेटी के रूप में स्वीकार नहीं करते हैं तो वह अपनी बेटी के कानूनी अधिकार पाने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाएंगी। वे इस मुद्दे पर चर्चा के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ से भी मिलना चाहती हैं. अपर्णा ठाकुर का दावा है कि बीजेपी सांसद रवि किशन उनकी बेटी शेनोवा के पिता हैं. फिलहाल इस खबर के बाद यूपी की सियासत में खलबली मच गई है. अपर्णा का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.