500 Rupee Note: “भगवान राम की तस्वीर के साथ RBI जारी कर रहा 500 रुपये के नए सीरीज वाले नोट!”, सोशल मीडिया में वायरल हो रहा मैसेज, ये चर्चा जारी

January 16, 2024 by No Comments

Share News

500 Rupee Note: क्या 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर (Ram Mandir) उद्घाटन से पहले 500 रुपए की नोट में कोई बदलाव आने वाला है? क्या आरबीआई भगवान श्रीराम और अयोध्या में तैयार हो रहे राम मंदिर की तस्वीरों के साथ 500 रुपये का नोट जारी करने जा रहा है? क्या 22 जनवरी 2024 को बैंकिंग सेक्टर का रेग्यूलेटर भारतीय रिजर्व बैंक भगवान श्रीराम के तस्वीरों वाला 500 रुपये के नए सीरीज का नोट जारी करने जा रहा है? बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राणप्रतिष्ठा होने जा रही है. इसी बीच सोशल मीडिया पर भगवान श्रीराम और अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की तस्वीरों वाला 500 रुपये के नोट का फोटो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे लोगों में इसको लेकर रोचकता बनी हुई है और कोई इस मैसेज को सही तो कोई गलत समझ रहा है.

मीडिया सूत्रों के मुताबिक, सोशल मीडिया पर वायरल 500 रुपए के नोट पर भगवान श्रीराम और अयोध्या में श्रीराम मंदिर के तस्वीरें बनी हुई हैं. यानी 500 रुपये के नोट में जहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर होती है वहीं पर भगवान राम की तस्वीर बनी हुई है. नोट के पीछे जहां लाल किले की फोटो है वहां अयोध्या में तैयार हो रहे राम मंदिर की तस्वीर छपी हुई है. सोशल मीडिया पर भगवान श्रीराम के फोटो के साथ 500 रुपये का नोट ट्रेंड कर रहा है. इस नोट को लेकर लोग तरह-तरह के कॉमेंट कर रहे हैं.

हालांकि इस वायरल नोट को लेकर भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से कोई जानकारी सामने नहीं आई है. भगवान श्रीराम के तस्वीर वाले 500 रुपये के नए सीरीज के नोट जारी किए जाने की कोई सूचना भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से सामने नहीं आई है. सूत्रों की मानें तो भगवान श्रीराम की तस्वीरों के साथ वायरल हो रहा 500 रुपये का नोट फर्जी है. बैंकिंग सेक्टर के जानकार और वॉयस ऑफ बैंकिंग के फाउंडर अश्वनी राणा ने इसको लेकर कहा कि, आरबीआई की तरफ से ऐसी कोई ना तो घोषणा की गई है और ना जानकारी दी गई है. उन्होंने कहा कि ये एक फेक न्यूज है. आरबीआई ऐसा कोई 500 रुपये के नए सीरीज का नोट जारी नहीं करने जा रहा है.

नहीं है पहला मौका
बता दें कि ऐसा पहला मौका नहीं है जब राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जगह किसी और तस्वीर के साथ 500 रुपये के नए सीरीज के नोट जारी किए जाने को लेकर नया नोट वायरल हुआ है. जून 2022 में भी इस तरह की बातें सामने आई थी और कहा जा रहा था कि, आरबीआई मौजूदा करेंसी और बैंक नोट में महात्मा गांधी की तस्वीर को बदलकर रवींद्रनाथ टैगोर और मिसाइल मैन पूर्व राष्ट्रपति एपीजे कलाम की तस्वीर वाले नए सीरीज के नोट छापने को लेकर मंथन कर रहा है. जिसके बाद आरबीआई को इस खबर का खंडन करने के लिए सामने आना पड़ा था. तत्कालीन समय में आरबीआई ने कहा था कि ऐसा कोई प्रस्ताव आरबीआई के सामने नहीं है.