यूक्रेन में रूसी हवाई हमला जारी, देखें तबाही के मंजर का ताजा वीडियो, पोलैंड में इस तरह किया जा रहा है यूक्रेनी नागरिकों का स्वागत, कर्नाटक के पैतृक गांव में सम्मान के बाद नवीन का पार्थिव शरीर दिया गया मेडिकल कालेज को, देखें क्या बोले माता-पिता और दोस्त
नई दिल्ली/ कर्नाटक। यूक्रेन में रूस की ओर से हवाई हमला लगातार जारी है। 24 फरवरी 2022 को रूस ने यूक्रेन पर हमला किया था, और तभी से रूसी सैनिक लगातार यूक्रेन की राजधानी कीव सहित उन शहरों को टारगेट कर रहे हैं, जो रिहायशी और महत्वपूर्ण हैं। तो दूसरी ओर यूक्रेन के खारकीव शहर में रुसी गोलीबारी में मारे गये भारतीय मेडिकल छात्र नवीन शेखरप्पा ज्ञानगूदर का पार्थिव शरीर भारत पहुंचने के बाद सोमवार को उनके पैतृक गांव चलागेरी में अंतिम संस्कार के तौर पर सम्मान किया गया। इसके बाद पार्थिव शरीर मेडिकल कॉलेज को दान में दे दिया गया।

मीडिया सूत्रों के मुताबिक नवीन का अंतिम संस्कार वीरशैव लिंगायत परंपरा के अनुसार हुआ। नवीन के पार्थिव शरीर को दोपहर दो बजे तक अंतिम दर्शन के लिये रखा गया और उसके बाद निजी मेडिकल कॉलेज को दान कर दिया गया। इस दौरान आसपास के गांवों के लोग इस मौके पर नवीन के गांव पहुंचे और अंतिम दर्शन किया। यूक्रेन से लौटे कई मेडिकल छात्र भी नवीन के आखिरी दर्शन करने के लिये उसके पैतृक गांव पहुंचे थे। यूक्रेन से सुरक्षित वापस लौटे एक मेडिकल छात्र प्रवीण ने बताया कि वह यूक्रेन के उसी कॉलेज में पढ़ता था, जहां नवीन पढ़ते थे। नवीन उसके सीनियर थे। प्रवीण ने बताया कि नवीन पढ़ने में बहुत अच्छे थे और रैंक होल्डर थे। उसने भारत से यूक्रेन आने वाले बहुत लोगों को वहां रहने में मदद की थी। प्रवीण युद्ध के शुरू होने से पहले नवीन के ही कमरे में था।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई सुबह तीन बजे ही नवीन का पार्थिव शरीर लेने के लिये पहुंचे थे। नवीन का पार्थिक शरीर दुबई के रास्ते भारत लाया गया है। नवीन की मां विजयलक्ष्मी ने बताया कि उनका बेटा बहुत ही मददगार था और वह अपने दोस्तों के लिये ही खाना लाने बाहर गया था, जहां वह मारा गया। उन्होंने कहा कि अगर वह बंकर में रहता तो जीवित रहता। नवीन के परिजनों ने नवीन का पार्थिव शरीर मेडिकल कॉलेज को दान दे दिया है। गौरतलब है कि गत एक मार्च को नवीन की मौत यूक्रेन में उस वक्त हो गयी थी, जब यूक्रेन रूसी गोलाबारी के दौरान कुछ खाना लाने के लिए बाजार के लिए निकले थे। सरकार ने नवीन के परिजनों को 25 लाख रुपये का मुआवजा देने और उसके भाई की मदद करने का आश्वासन दिया है। तो वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद भी नवीन के पिता से बात की थी और उन्हें सांत्वना दी थी।
दूसरी ओर यूक्रन में हमले के 25वें दिन भी रूसी हवाई हमला जारी है। BNO NEWS के मुताबिक रूसी हवाई हमले में कीव में मॉल हिट किया गया है, जिससे कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई है। तो वहीं बीबीसी न्यूज हिंदी ने एक वीडियो ट्ववीट करते हुए लिखा है कि यूक्रेन में हवाई हमलों के बाद बचावकर्मियों ने एक इमारत के मलबे से एक यूक्रेनी सैनिक को ज़िंदा बाहर निकाला।
पोलैंड में यूक्रेन के शरणार्थियों का कुछ इस तरह से किया जा रहा है स्वागत
बीबीसी न्यूज हिंदी के मुताबिक रूसी हमले के बाद करीब 20 लाख यूक्रेनी नागरिकों ने पोलैंड में पनाह ली है। जख्म से भरे दिलों पर मरहम लगाने के लिए पौलैंड में यूक्रेनी बच्चों को खिलौने व नागरिकों को फूल देकर किया जा रहा है स्वागत।