काबुल पहुंचे तालिबान वरिष्ठ नेता, जल्द होगी नई अफगान सरकार की घोषणा, नेतृत्व करेगा मुल्ला बरादर

November 27, 2021 by No Comments

Share News

नई दिल्ली। जल्द ही अफगानिस्तान में तालिबान नई अफगान सरकार की घोषणा करने जा रहा है। इसकी तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए तालिबान के वरिष्ठ नेता काबुल पहुंच चुके हैं। जल्द ही इस सम्बंध में कोई फैसला सामने आ सकता है। ये खबर आ रही है कि मुल्ला अब्दुल गनी बरादर इस नई अफगान सरकार का नेतृत्व कर सकता है। 

इस सम्बंध में टोलो न्यूज की ओऱ से बताया गया कि इस्लामवादी संगठनों के सूत्रों की ओर से शुक्रवार खबर सामने आई कि मुल्ला अब्दुल गनी बरादर एक नई अफगान सरकार का नेतृत्व कर सकते हैं। इसकी घोषणा जल्द ही की जाएगी। टोलो न्यूज ने बताया कि तालिबान पंजशीर घाटी में उन लड़ाकों से जूझ रहा है और आर्थिक पतन को रोकने का प्रयास कर रहा है, जो अपने वतन को आतंकियों से बचाना चाहते हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि तालिबान के राजनीतिक कार्यालय के प्रमुख बरादर के साथ तालिबान के दिवंगत सह-संस्थापक मुल्ला उमर के बेटे मुल्ला मोहम्मद याकूब और वरिष्ठ पदों पर शेर मोहम्मद अब्बास स्टेनकजई शामिल हो सकते हैं।

तालिबान के एक अधिकारी ने एक वैश्विक समाचार तार को बताया कि सभी वरिष्ठ नेता काबुल पहुंच चुके हैं। नई सरकार की घोषणा करने की तैयारी अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। एक दूसरे तालिबान सूत्र के हवाले से खबर सामने आ रही है कि तालिबान के सर्वोच्च धार्मिक नेता हैबतुल्लाह अखुनजादा इस्लाम के ढांचे के भीतर धार्मिक मामलों और शासन पर ध्यान केंद्रित करेंगे। गौरतलब है कि तालिबान ने 15 अगस्त को काबुल पर कब्जा कर लिया था, लेकिन अभी भी राजधानी के उत्तर में स्थित पंजशीर घाटी में उसेक विरोध का सामना करना पड़ रहा है। इसी के साथ ये भी खबर सामने आ रही है कि मुजाहिदीन के पूर्व कमांडर अहमद शाह मसूद के बेटे अहमद मसूद के नेतृत्व में क्षेत्रीय मिलिशिया के कई हजार लड़ाके और सरकार के सशस्त्र बलों के अवशेष बीहड़ घाटी में इकठ्ठे हुए हैं। इससे मालूम हो रहा है कि पंजशीर से किसी समझौते को लेकर बातचीत करने के प्रयास सफल नहीं हो सका है। दोनो पक्ष ही एक-दूसरे को दोषी ठहरा रहा है।

ये खबरें भी पढ़ें-FEAR OF TALIBNA: “मुझे भी तालिबान से डर लगता है…” कहकर महिला टीवी एंकर ने छोड़ा अफगानिस्तान