सिहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा ने हिंदुओं को इसलिए दी इतने बच्चे पैदा करने की सलाह… जानें वह खुद कितने बच्चों के पिता-Video
Pradeep Mishra: शिव पुराण कथा के लिए देश से लेकर विदेश तक में प्रसिद्ध मध्य प्रदेश के सिहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा आजकल विवादों में घिरे हुए हैं. उनके बयान ही उनको विवादों के कटघरे में खड़ा कर रहे हैं. हालांकि कई लोगों का मानना है कि वह अधिकतर ही विवादित बयान देते रहते हैं. फिलहाल एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह हिंदुओं को चार बच्चे पैदा करने की सलाह दे रहे हैं. ये वीडियो 1 जून का है लेकिन आज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इस वीडियो को वायरल कर लोग उनके ऊपर सवाल खड़े कर रहे हैं. दरअसल इस वीडियो में वह हिंदुओं को चार बच्चों को जन्म देने की बात कह रहे हैं. इस पर लोग सवाल खड़े कर रहे हैं कि वह खुद मात्र दो बच्चों के पिता है और दूसरों को चार बच्चों की सलाह दे रहे हैं. इस वीडियो में वह ये भी कहते हुए दिख रहे हैं कि हिंदू चार बच्चे पैदा करे, दो बच्चे स्वयं की देखभाल के लिए रखें, जबकि दो बच्चे राष्ट्र को समर्पित कर दे.
यह वीडियो छत्तीसगढ़ के दुर्ग का है. यहां पर वह एक कथा को सम्बोधित करने के दौरान बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि हिंदू चार बच्चे पैदा करें. दो बच्चे खुद के लिए रखें, एक सनातन धर्म की ऊर्जा बढ़ाने के लिए रखिए, एक राष्ट्र के लिए बार्डर लड़ने के लिए सैनिक के रूप में भेजिए क्योंकि आने वाली पीढ़ी में जब एक ही बच्चा होगा तो वह माता पिता को पूछेगा कि राष्ट्र की सेवा करेगा.