Sirohi: आंगनबाड़ी में नौकरी देने के नाम पर दरिंदगी! 23 महिलाओं से गैंगरेप के आरोप में घिरे सभापति-आयुक्त, जानें क्या है मामला

February 11, 2024 by No Comments

Share News

Sirohi: राजस्थान (Rajasthan) के सिरोही से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां कोतवाली में नगरपरिषद सभापति महेंद्र मेवाड़ा एवं आयुक्त महेंद्र चौधरी पर 23 महिलाओं के साथ गैंगरेप का मामला दर्ज कराया है. इस मामले में पाली निवासी महिला द्वारा पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है और गैंगरेप का आरोप लगाया गया है. अब पुलिस उप अधीक्षक पारसाराम इस मामले की जांच करने में जुट गए है.

ये है मामला
मीडिया सूत्रों के मुताबिक, पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए आरोप लगाया है कि, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बनाने के नाम पर सभापति महेंद्र मेवाड़ा एवं आयुक्त महेंद्र चौधरी ने उसे व उसके साथ पंद्रह-बीस महिलाओं को झांसा देकर बुलाया तथा गैंगरेप किया। इसके बाद वीडियो बनाकर महिलाओं को ब्लैकमेल करने का भी आरोप है। पीड़िता की रिपोर्ट के मुताबिक दो-तीन माह पहले आंगनबाड़ी में काम के लिए वह अपनी साथी महिलाओं के साथ सिरोही आई थी। इस दौरान वे सभापति महेंद्र मेवाडा एवं आयुक्त महेंद्र चौधरी से मिली थी। इन दोनों ने उन सभी को उनके परिचित के घर रूकवाया तथा खाने- पीने की व्यवस्था की थी। इस दौरान खाने में नशीला पदार्थ खिलाकर इन दोनों ने अपने साथियों के साथ महिलाओं से दुष्कर्म किया। पीड़िता ने शिकायत में पुलिस को ये भी बताया है कि, जब सभी महिलाओं को होश आया तो उनके सिरदर्द हो रहा था। परस्पर बातचीत के बाद सभापति व आयुक्त से पूछा तो मामले का पता चला। वे दोनों व उन दस-पंद्रह साथी हंसते हुए बोले कि हम लोगों ने इस काम के लिए ही तुम लोगों को धोखे से यहां बुलाया था। वे सभी लोग नशे की हालत में थे। रिपोर्ट में आरोपियों के उनके वीडियो बनाने एवं ब्लैकमेल करने का भी आरोप लगाया गया है।

आरोपों का नहीं मिल रहा है कोई आधार
तो दूसरी ओर आरोपों को लेकर सिरोही नगर परिषद सभापति महेंद्र मेवाडा ने मीडिया को बयान देते हुए कहा है कि, इन आरोपों का कोई आधार नहीं है। इस तरह का कोई घटनाक्रम नही है। यह केवल उनकी राजनीतिक छवि खराब करने के लिए किसी की साजिश है. इसी के साथ ही उन्होने कहा कि पहले भी उनके साथ ऐसा प्रयास किया गया था जो बाद में झूठा पाया गया था। जांच के बाद सारी वास्तविकता सामने आ जाएगी।