FRANCE:मदद करने आए कुछ लोगों ने फ्रांस में चुराया अभिनेता अन्नू कपूर का कीमती सामान, वीडियो वायरल कर प्रशंसकों को दी सलाह, कहा फ्रांस आएं तो चोरों से सावधान रहें, बहुत ही जेब कतरे व चोर हैं यहां
अभिनेता, गायक व एंकर अन्नू कपूर यूरोप के दौरे पर हैं। इसी दौरान फ्रांस में उनका कीमती सामान चोरी हो जाने के कारण फ्रांस यात्रा का उनका अनुभव कड़वा रहा। उन्होंने एक वीडियो वायरल कर के इस देश की यात्रा करने वाले प्रशंसकों को चेतावनी दी और कहा है कि जब भी इस देश की यात्रा करने तो सावधान रहें। यहां मक्कार, जेब कतरे और चोर लोग हैं। मेरा कीमती सामान चुरा ले गए। अभी पेरिस पहुंचकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराता हूं। फिलहाल उनका यह वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है।
देखें क्या सलाद दी है कपूर ने
वीडियो में कपूर कहते दिखाइ दे रहे हैं कि कुछ लोग मेरी हेल्प करने के लिए आए। मेरा पराडा का बैग चोरी करके ले गए, जिसमें बहुता सारा स्विस, फ्रैंक और यूरो कैश रखा हुआ था। इसी के साथ उसमें मेरा आईपैड, मेरी डायरी, क्रेडिट कार्ड आदि सामान रखा था। सब कुछ चोरी करके ले गए। इसी के साथ उन्होंने अपने प्रशंसकों को हिदायत दी कि जब भी फ्रांस आओ तो बहुत ख्याल रखना। यहां एक नम्बर के जेब कतरे, मक्कार और चोर लोग है। अभी पेरिस पहुंचकर में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाता हूं। आप जरा ध्यान रखिएगा। कभी फ्रांस आएं तो चोरों से सावधान रहें। बहुत होशियारी के साथ रहें। मेरे साथ तो बहुत दी दुखद घटना हो गई। ईश्वर का शुक्रिया है कि पासपोर्ट मेरे पास मौजूद है। मेरा क्रेडिट कार्ट चला गया, सारा कैश चला गया। मैंने सोचा कि आपको आगाह कर दूं। इसी केसाथ उन्होंवे ये भी बताया है कि यहां के रेलवे विभाग ने उनकी मदद करने का भरोसा दिया है।