क्या अरविंद केजरीवाल से मिलने गईं स्वाति मालीवाल को इसलिए पीटा गया….? Video में देखें AAP की राज्यसभा सांसद ने खुद क्या बताया?

Share News

Swati Maliwal: आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्य सभा सांसद स्वाति मालीवाल ने मुख्यमंत्री व आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार पर मारपीट व बदसलूकी करने का आरोप लगाया है. हालांकि रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने विभव को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन इस मामले में दिल्ली में सियासत तेज होती दिखाई दे रही है. जहां एक ओर आम आदमी पार्टी इसे भाजपा की साजिश बता रहा है तो वहीं भाजपा लगातार इस मामले में अरविंद केजरीवाल को घेर रही है.

इसी बीच स्वाति मालीवाल ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कई आरोप अपनी पार्टी के नेताओं पर लगाए हैं तो वहीं अब ताजा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिसमें वह न्यूज एजेंसी एएनआई को साक्षात्कार देते हुए सब कुछ साफ-साफ बता रही हैं कि आखिर उनके साथ उस दिन क्या हुआ था जब वह 13 मई को अरविंद केजरीवाल से मिलने के लिए उनके आवास पर गई थीं.

13 मई की घटना पर AAP सांसद स्वाति मालीवाल ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया, ”मैं अरविंद केजरीवाल से मिलने उनके आवास गई थी. स्टाफ ने मुझे ड्राइंग रूम में इंतजार करने के लिए कहा और मुझे बताया गया कि केजरीवाल घर पर हैं और वे मुझ से मिलने आ रहे हैं. इसी बीच उनके पीएस बिभव कुमार आए और मुझे गालियां देने लगे… उन्होंने कहा “तेरी औकात क्या है” और भी बहुत कुछ कहा. उन्होंने मुझे 7-8 थप्पड़ पूरी जोर से मारे… मैंने पुलिस को फोन किया जब उसे पता चला कि मैंने फोन कर दिया है. वह बाहर गया और सिक्योरिटी को बुला कर लाया… उन्होंने 50 सेकंड की वीडियो क्लिप एडिट करके टीवी चैनल्स को दी…सबूतों के साथ भी छेड़छाड़ की गई.”

सूत्रों की मानें तो क्या आम आदमी पार्टी चाहती है कि स्वाति राज्यसभा की सीट छोड़ दें, क्योंकि ये सीट उनको अब अपने किसी खास को देनी है, इस सवाल के जवाब में स्वाति ने कहा कि अगर मेरी राज्यसभा की सीट उन्हें चाहिए थी, वो प्यार से मांगते तो मैं जान दे देती, सांसद तो बहुत छोटी बात है.जिस तरीके से इन्होंने मुझे मारा है, अब चाहे दुनिया की कोई भी शक्ति लग जाए मैं इस्तीफा नहीं दूंगी.”

इसके आगे देखें वीडियो में और क्या कहा स्वाति मालीवाल ने