Trending Video: पाकिस्तान में लगे टीम इंडिया जिंदाबाद के नारे…विराट ने इस पंजाबी गाने पर कुछ इस तरह किया डांस, Video वायरल
T20 World Cup 2024 Final Video: भारतीय टीम द्वारा टी-20 विश्वकप जीतने के बाद भारत में तो जश्न मनाया ही जा रही है तो वहीं पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी टीम इंडिया जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे हैं. भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर इतिहास रच दिया है. जैसे ही हार्दिक पांड्या टी-20 वर्ल्ड कप की आखिरी गेंद डाली, पूरा भारत खुशी से झूम उठा.
बता दें कि भारत ने आखिरी बार वर्ल्ड कप 2011 में जीता था और टी-20 वर्ल्ड कप तो 2007 में हम भारतीयों को नसीब हुआ था. ऐसे में पूरे देश में आज जश्न का माहौल है. टीम इंडिया की जीत पर पाकिस्तानी आवाम ने भी टीम इंडिया जिंदाबाद के नारे लगाए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यही नहीं पाकिस्तानी आवाम रोहित शर्मा और विराट कोहली की दीवानी होती दिखाई दे रही है. हालांकि इस विश्व कप को जीतने के बाद विराट कोहली के साथ ही रोहित शर्मा ने भी क्रिकेट के इस फार्म को अलविदा कह दिया है.
पाकिस्तान में इसलिए मना जश्न
पाकिस्तानियों ने टीम इंडिया जिंदाबाद के नारे इसलिए लगाए क्योंकि उनका मानना है कि वर्ल्ड कप पाकिस्तान में नहीं आया तो क्या हुआ, एशिया में तो आ ही गया है. इसके अलावा टीम इंडिया के पाकिस्तानी फैंस भारत की जीत पर पटाखे फोड़ते दिखाई दे रहे हैं. तो वहीं विराट और रोहित की टी-20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट पर दुख भी जता रहे हैं. तो वहीं पाकिस्तानी फैंस ये भी कह रहे हैं कि भारत ने आज बता दिया कि हारी हुई बाजी को भी जीत में कैसे बदला जाता है और टीम मैनेजमेंट क्या होता है. दुनिया को भारत से सीखने की जरूरत है कि क्रिकेट कैसे खेली जाती है. तो वहीं पाकिस्तान को भारतीय धन्यवाद कह रहे हैं.