Taiwan Earthquake: ताइवान में भीषण भूकंप से अब तक 9 की मौत, 930 घायल, वीडियो और फोटो में देखें तबाही का दिल दहला देने वाला मंजर, जानें यहां पर कहां से आता है Earthquake

April 3, 2024 by No Comments

Share News

Taiwan Earthquake: ताइवान में 25 साल बाद आए भीषण भूकंप में अब तक 9 लोगों के मारे जाने की ख़बर सामने आ रही है तो वहीं 930 लोगों के घायल होने की खबर है. यहां पर 7.4 तीव्रता का भूकंप आया था. इसे बीते 25 सालों का सबसे ताकतवर भूकंप बताया जा रहा है. अधिकारियों ने बताया है कि भूकंप के कारण 800 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। बचावकर्मी मलबे में फँसे लोगों की तलाश कर रहे हैं। ऐसे लोगों की संख्या 100 के क़रीब हो सकती है। इस प्राकृतिक घटना को लेकर सोशल मीडिया पर तमाम फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें तबाही का मंजर साफ दिखाई दे रहा है.

बुधवार सुबह (3 अप्रैल) को ताइवान की राजधानी ताइपे में भूकंप के जोरदार झटके लगे. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंप के झटके इतने ज्यादा तेज थे कि ताइपे के कई हिस्सों की बिजली गुल हो गई है. भूकंप के झटकों के तुरंत बाद पड़ोसी देश जापान अलर्ट हो गया है और उसने सुनामी की चेतावनी जारी कर दी. लोगों को निचले इलाकों से जाने को भी कहा गया. वोलकेनो डिस्कवरी की रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंप के झटके स्थानीय समय के मुताबिक सुबह 9 बजे महसूस किए गए हैं. भूकंप की गहराई 35 किमी थी और इसे देश के एक बड़े हिस्से में महसूस किया गया. भूकंप की गहराई की वजह से इसे इसके केंद्र में बहुत तेज महसूस किया गया.

सुनामी का अलर्ट जारी

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप का केंद्र हुलिएन शहर से लगभग 18 किलोमीटर दक्षिण से आया है. सीडब्ल्यूए की तरफ से निवासियों को सुनामी का अलर्ट भेजा गया है. ताइवान के सेंट्रल वेदर एडमिनिस्ट्रेशन ने भी भूकंप के झटकों के बाद सुनामी की चेतावनी जारी कर दी है. रिपोर्ट में बताया गया है कि उत्तरी तटीय इलाकों में सुनामी आ सकती है. लोगों से तुरंत ऊंचाई वाले इलाकों में जाने के लिए कहा गया है.

जापान में 10 फीट ऊंची सुनामी आने का अलर्ट जारी

ताइवान में भूकंप आने के बाद पड़ोसी देश जापान ने भी भूकंप के जोरदार झटके लगे हैं और सुनामी का अलर्ट जारी कर दिया गया है. सुनामी की चेतावनी जारी होने के साथ ही ओकिनावा के दक्षिणी हिस्से में तटीय क्षेत्रों से लोगों को दूर रहने को कहा गया. जापान की मेट्रोलॉजिकल एजेंसी ने 3 मीटर (10 फीट) ऊंचाई वाली सुनामी की लहरों के आने की चेतावनी जारी की है. ताइवान के पास जापान का मियाकोजीमा द्वीप मौजूद है. 2018 में हुलिएन शहर में 6.2 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें 17 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 300 लोग घायल हुए थे. 1999 में आए भूकंप में 2400 लोग मारे गए थे.

ताइवान में यहां से आता है भूकंप

बता दें कि ताइवान में हमेशा रिंक ऑफ फायर से भूकंप आता है. यह देश प्रशांत महासागर के ‘रिंग ऑफ फायर’ के पास स्थित है. जानकार कहते हैं कि इस इलाके में अक्सर ही भूकंप के झटके लगते रहते हैं. ‘रिंग ऑफ फायर’ प्रशांत महासागर के किनारे से शुरू होता है. ये दक्षिण अमेरिका के देश चिली तक फैला हुआ है. यही कारण है कि इंडोनेशिया से लेकर चिली तक में हमेशा ही जोरदार भूकंप के झटके महसूस किए जाते रहे हैं. इसीलिए भूकंप के झटको से ताइवान भी नहीं बच सका है.

यहां देखें वीडियो