गॉसिप का नशा: लड़की करती रही मोबाइल फोन पर बात और ऊपर से गुजर गई ट्रेन, देखें चौंका देने वाला वीडियो
ट्रेन पटरी पर धडल्ले से दौड़े जा रही है और जैसे ही ट्रेन आगे निकलती है और पटरी खाली होती है कि उसके नीचे से एक लड़की चमत्कारिक रूप से निकलती है, वो भी फोन पर बात करते हुए। फिलहाल लड़की रेलवे ट्रैक पर कैसे पहुंची और वह फोन पर किससे बात कर रही थी कि उसे अंदाजा भी नहीं रहा कि वह रेलवे ट्रैक पर पहुंच गई है। इस तरह से उसने अपनी जान को को खतरे में डाला और ये भी साबित कर दिया कि लोगों के लिए फोन पर बात करना एक पागल पन की हद तक गुजर रहा है।
गाहे-बगाहे समाचार पत्रों में फोन पर बात करते हुए सड़क पार करने वाले की एक्सीडेंट में मौत, जैसी तमाम खबरें देखने को मिल जाती हैं, लेकिन वायरल वीडियो में तो एक लड़की ने हद पार कर दी। वह रेलवे ट्रैक पर लेटकर बात कर रही है और रेलवे उसके ऊपर से गुजर जाती है। इसके बाद वह फिर से खड़ी होकर रेलवे पटरी से फोन पर बात करते हुए ही निकलती है। इस दौरान वह ये भी नहीं देखती कि कहीं दूसरी ट्रेन तो नहीं आ रही, जो उसके लिए खतरा बन जाए।
फिलहाल अभी ये सामने नहीं आ सका है कि ये वीडियो कहां का है, और किसने बनाया है। या फिर ये वीडियो एक स्टंट है या फिर फेमस होने के लिए किसी लड़की ने किसी के कहने पर यह जोखिम उठाया। फिलहाल वायरल इस वीडियो को जिसने देखा, उसने दांतों तले उंगलियां दबा ली है। हालांकि यह वीडियो दीपांशु काबरा के ट्वीटर एकाउंट वायरल हो रहा है, जो कि एक आईपीएस अफसर हैं।
पढ़ें अन्य महत्वपूर्ण खबरें