GUJRAT:उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल का छलका दर्द, कहा 18 की उम्र से कर रहा हूं भाजपा की सेवा
गांधीनगर। आखिरकार गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल का मुख्यमंत्री न बनाए जाने का दर्द छलक ही गया और उन्होंने भाजपा पर किए अहसान को भी जता दिया। अपनी भावनाओं को काबू में करते हुए सोमवार को पटेल ने कहा कि BJP ने उनके लिए बहुत कुछ किया है और वह किसी तरह से परेशान नहीं हैं, लेकिन मौजूदा स्थितियां कुछ और ही बयां कर रही थीं।
सोमवार को नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के आयोजन से कुछ देर पहले ही गुजरात के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने नितिन पटेल से उनके आवास पर मुलाकात की थी। इस पर नितिन ने कहा कि भूपेंद्र मेरे पुराने मित्र हैं। मैंने भूपेंद्र पटेल को बधाई दी। उन्हें जब आवश्यकता हुई तो मैंने उनका मार्गदर्शन भी किया। मुझे खुशी हो रही है कि वह बतौर मुख्यमंत्री शपथ ले र हे हैं। बता दें कि जब गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने इस्तीफा दिया था तो मुख्यमंत्री बनने में सबसे आगे नाम नितिन पटेल का ही था। शायद इसीलिए जब गुजरात के नए सीएम के लिए भूपेंद्र पटेल की घोषणा की गई तो उनको खासा आश्चर्य हुआ था।
फिलहाल सोमवार को अपने आवास पर बैठक के बाद मीडिया से मुखातिब नितिन ने कहा कि मैं परेशान नहीं हूं। मुझे पार्टी में कोई पद मिले या न मिले। मैं पार्टी के लिए अपनी सेवा देता रहूंगा। मैं 18 साल की उम्र से भाजपा में काम कर रहा हूं और आगे भी इसी तरह लगन के साथ काम करता रहूंगा। बता दें कि भूपेंद्र पटेल का नाम रविवार को मुख्यमंत्री पद के लिए घोषित किया गया। जबकि उससे पहले उनके नाम की चर्चा दूर-दूर तक नहीं थी। अगर राजनीति के जानकारों की मानें तो भूपेंद्र पटेल उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल के खासा करीबी हैं, जिसका लाभ उनको बतौर मुख्यमंत्री के रूप में प्राप्त हुआ है।
अन्य खबरें-
2-SRINAGAR: पुलिस फोर्स पर आतंकी हमला, आतंकवादी ने सब-इंस्पेक्टर को मारी पीछे से गोली, शहीद
3-MARTYR MAJOR MAYANK VISHNOI: बड़े ही दरियादिल थे मयंक, देखिए क्या-क्या चींजें कर देते थे दान
4-GUJRAT BIG NEWS: भूपेंद्र पटेल होंगे गुजरात के नए CM
5-BJP में शामिल हुए पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह के पोते, कहा आज पूरी हुई दादा जी की इच्छा