TOKYO OLYMPICS: कुश्ती में शानदार जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंचे बजरंग पुनिया, देखें वीडियो
टोक्यो। टोक्यो ओलम्पिक में शुक्रवार की सुबह-सुबह ही सुखद खबर आई। भारत के स्टार पहलवान बजरंग पुनिया ने अपने ईरानी प्रतिद्वंद्वी पर शानदार जीत दर्ज कराते हुए 65 किग्रा फ्रीस्टाइल स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह बना ली। माकुहारी मेसे हॉल-ए, मैट-ए पर हुए क्वार्टर फाइनल मैच में बजरंग ने ईरान के मुतर्जा घियासी चेका को 2-1 से हरा कर शानदार जीत हासिल की। इस मौके पर उनके कोच ने अगल तरह से उनको बधाई दी, जो कि सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है।
That’s how Dahiya’s coach celebrated their victory
— JP ???????? (@JPulasaria) August 5, 2021
बता दें कि टोक्यो में भारत के लिए पदक के दावेदार बजरंग को विक्ट्री बाई फॉल के आधार पर जीत मिली है। पहले पीरियड की समाप्ति के बाद एशियाई खेल चैम्पियन बजरंग 0-1 से पीछे चल रहे थे लेकिन दूसरे क्वार्टर में 2 अंक लेकर वह 2-1 से आगे हो गए। अंतिम एक मिनट में बजरंग ने अपना दांव खेला और ईरानी पहलवान को चित्त जीत हासिल की। बता दें कि इससे पहले बजरंग एक मुश्किल जीत के साथ 65 किग्रा फ्रीस्टाइल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में भी पहुंचे थे। इस मुकाबले में बजरंग का सामना किर्गिस्तान के इरनाजार अकमातालेव से हुआ था। मालूम हो कि अंतिम स्कोर 3-3 का रहा लेकिन वह पहले पीरियड में अधिक अंक जुटाने में सफल रहे, लिहाजा विजयी करार दिए गए। पहले पीरियड की समाप्ति तक बजरंग 3-1 से आगे थे। दूसरे पीरियड में इरनाजार ने तीन अंक जुटाए लेकिन ये अंक एक-एक करके आए और अंत में भारत की जीत हुई।