TOKYO OLYMPICS: कुश्ती में सेमीफाइनल में हारे बजरंग पुनिया

November 27, 2021 by No Comments

Share News

टोक्यो।  भारत के स्टार पहलवान बजरंग पुनिया फिलहाल टोक्यो ओलंपिक में पुरुष फ्रीस्टाइल 65 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में हार गए हैं। उनको अजरबैजान के हाजी अलियेव के हाथों 5-12 से हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि पुनिया ने इस मुकाबले की शुरूआत बेहतर तरीके से की थी और एक अंक हासिल भी कर लिया था लेकिन हाजी ने तुरंत वापसी कर चार अंक बटोर लिए और इस तरह बजरंग पहले पीरियड में ही 1-4 से पिछड़ गए।

जब बारी दूसरे पीरियड की आई तो इसमें भी हाजी पुनिया पर भारी पड़े और चार अंक हासिल कर बढ़त बरकरार रखी। हालांकि इस बीच बजरंग ने फिर दो अंक बटोरकर अंकों का फासला कम कर दिया लेकिन हाजी ने फिर से जोरदार वापसी करते हुए उन्हें चित्त कर दिया और एक अंक हासिल कर लिया।

बजरंग ने फिर जोरजार वापसी की और दो अंक हासिल कर लिए। इस तरह ये मुकाबला कठिन लगने लगा लेकिन हालांकि हाजी ने फिर दो अंक हासिल कर लिए। साथ ही एक अंक की और बढ़त बनाकर मुकाबला एकतरफा करते हुए जीत दर्ज कर ली। बता दें कि दूसरे पीरियड में हाजी ने 8-4 की बढ़त बना ली थी।

बता दें कि बजरंग पुनिया भारत की ओर से टोक्यो ओलंपिक में सबसे बड़ी पदक उम्मीद में से एक थे लेकिन उनसे स्वर्ण पदक लाने का सपना टूट गया। हालांकि उनके पास अभी भी कांस्य पदक लाने का अवसर है। बता दें कि इससे पहले क्वार्टर फाइनल मैच में बजरंग ने ईरान के मुतर्जा घियासी चेका को 2-1 से हराया था। टोक्यो में भारत के लिए पदक के दावेदार बजरंग को विक्ट्री बाई फॉल के आधार पर जीत मिली थी।

पहले पीरियड की समाप्ति के बाद एशियाई खेल चैम्पियन बजरंग 0-1 से पीछे थे लेकिन दूसरे क्वार्टर में 2 अंक लेकर वह 2-1 से आगे हो गए। अंतिम एक मिनट में बजरंग ने अपना दांव खेला और ईरानी पहलवान को चित्त कर दिया था। मालूम हो कि पुनिया शुक्रवार सुबह एक मुश्किल जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में पहुंचे थे। इस मुकाबले में बजरंग का सामना किर्गिस्तान के इरनाजार अकमातालेव से था। अंतिम स्कोर 3-3 रहा, चूंकी वह पहले पीरियड में अधिक अंक जुटाने में सफल रहे थे, इस वजह से विजयी करार दिया गया।