TOKYO OLYMPICS-2020: 17 दिन में सात पदक लेकर लौटा भारत, पुनिया बने ध्वजवाहक

November 26, 2021 by No Comments

Share News

 टोक्यो। बड़े कोरोना संकट की चुनौतियों के बीच टोक्यो ओलंपिक का आयोजन सफल रहा और भारत की ओऱ से समापन अवसर पर रजत पदक प्राप्त हुआ। जहां भारत के बेटे-बेटियों ने इस परीक्षा की घड़ी में अपनी तटस्थ लगन का परिचय दिया तो वहीं देश के नागरिकों ने भी न केवल उनकी जीत बल्कि हार को भी सिर आंखों पर लिया। समापन से एक दिन पहले भाला फेंक में नीरज चौपड़ा ने सोने पर निशाना लगाकर देशवासियों को खुश कर दिया तो मीराबाई चानू,बजरंग पुनिया और हॉकी टीम की बेटियों ने भी भारत की नाम रोशन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। 

बता दें कि यह ओलंपिक खेल दूसरे खेलों से बिल्कुल अलग रहा। कोरोना महामारी के इस दौर के बीच हम सभी ने जो महसूस किया वो शायद ही हमने पहले कभी किया हो। हमारी एकता ने इसे और भी सशक्त कर दिया। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाक ने टोक्यो ओलंपिक 2020 के समापन की औपचारिक घोषणा की।


इस मौके पर कुश्ती स्टार बजरंग पुनिया ने ट्वीट करते हुए लिखा कि टोक्यो का अंत कांस्य पदक के साथ हुआ। मैं सभी का धन्यवाद देना चाहता हूं कि सभी ने मेरा समर्थन किया है। Sports Ministry,IOA,SAI,WFI और देशवासियों का तहेदिल से धन्यवाद करता हूँ। आप के बिना मैं कुछ भी नहीं हूं। ऐसे ही समर्थन करते रहें और मैं 2024 में मेडल का रंग बदलने की कोशिश करूंगा। 
 
गौरतलब है कि इस खेलों के महाकुंभ में 205 देश, 33 खेल, 339 इवेंट्स और 11 हजार से अधिक एथलीट ने हिस्सा लिया। भारत इस ओलंपिक में सात पदक के साथ 48वें स्थान पर रहा। ओलंपिक इतिहास में भारत का इस बार सबसे शानदार प्रदर्शन रहा। खेलों के महाकुंभ में भाग लेने के लिए इस बार भारत की तरफ से सबसे बड़ा दल (128) टोक्यो पहुंचा था, जिन्होंने कुल 18 स्पोर्ट्स इवेंट में हिस्सा लिया था। सभी खिलाड़ियों ने अपना 100 प्रतिशत देने की कोशिश की लेकिन लेकिन कुछ पदक तक पहुंचे तो कुछ पदक लेने से चूक गए लेकिन देश ने दोनो ही खिलाड़ियों को सिर आंखों पर बैठाया और सोशल मीडिया पर जमकर वाहवाही लूटी। समापन अवसर पर नीरज चौपड़ा ने भी ट्विटर पर लोगों का धन्यवाद किया।


बता दें कि अब अगला ओलंपिक 2024 में पेरिस में होगा।  बता दें कि 2012 लंदन में हुए ओलम्पिक में भारत ने 6 मेडल जीते थे।