Unnao News: 11 मार्च को BSA कार्यालय में धरना प्रदर्शन करेंगे बेसिक शिक्षक, इस समस्याओं के विरोध में करेंगे आवाज बुलंद
Unnao News: उ०प्र०जूनियर हाईस्कूल (पू०मा०) शिक्षक संघ, जनपद – उन्नाव के तहत शिक्षकों ने शिक्षक विरोधी आदेशों को लेकर विरोध प्रदर्शन करने की ठानी है. आज यानी 9 मार्च 2024 को निराला उद्यान में राघवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में प्रांतीय नेतृत्व द्वारा 11 मार्च 2024 को धरना एवं ज्ञापन कार्यक्रम की तैयारी बैठक संपन्न हुई. बैठक में विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के महामंत्री अमित सिंह ने कहा कि वर्तमान में शिक्षकों को पीड़ित प्रताड़ित करने हेतु बिना सिम आईडी दिए डिजिटलाइजेशन का दबाव बढ़ाया जा रहा है.
सफीपुर अध्यक्ष तौसीफ अली ने कहा कि इस इस शिक्षक विरोधी आदेश का पुरजोर विरोध किया जाएगा। अध्यक्ष सि०कर्ण सुरेश कुमार ने कहा शिक्षक इसके विरोध में लामबंद है । जिला उपाध्यक्ष अनूप शुक्ल ने कहा शिक्षक को अवकाश के दिनों में किए कार्य का भी प्रतिकर नहीं मिल रहा है। रामबाबू सिंह ने कहा हमें दूसरे विभागों की तरह अर्जित अवकाश तथा कैशलेस चिकित्सा की सुविधा मिलनी चाहिए। सुमंतराजिनी वर्मा ने कहा आज तक हम लोगों के भविष्य निधि तक को ऑनलाइन नहीं किया गया है और हमसे बिना संसाधन दिए रजिस्टरों को ऑनलाइन करने को कहा जा रहा है। जिला कोषाध्यक्ष सरल कुमार ने कहा जब तक हमारी समस्याओं का समाधान नहीं होता हम किसी तरह डिजटलाइजेशन का विरोध करेंगे। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ अध्यक्ष भरत चित्रांशी ने 11 मार्च के धरने में सभी शिक्षकों को अपने समस्याओं के समाधान के लिए एकजुट होने का आवाहन किया. बैठक का संचालन करते हुए महामंत्री अनुपम मिश्र ने कहा प्रांतीय नेतृत्व के निर्देशानुसार जब तक 18 सूत्रीय मांगों का निस्तारण नहीं किया जाता तथा विभागीय सिम आईडी नहीं दी जाती जनपद उन्नाव का शिक्षक डिजिटलाइजेशन का विरोध करता रहेगा।
अंत में जिला अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह ने कहा अपनी 18 सूत्री मांगे मनवाने के लिए तथा बिना विभागीय सिम आईडी के डिजिटलाइजेशन के विरोध के लिए प्रदेश के साथ-साथ जनपद उन्नाव के शिक्षक आगामी 11 मार्च को 3:00 बजे से भारी संख्या में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय उन्नाव में एकत्र हो अपनी आवाज को बुलंद करें तथा जिला बेसिक शिक्षा ,अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन देने में सम्मिलित हो। इस बैठक में विशिष्ट बीटीसी शिक्षक संघ तथा राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रमुख पदाधिकारी गण भी उपस्थित रहे।