UP: नौकरानी की बेटी ने मारी ऊंची छलांग, मिली US स्कॉलरशिप, अब पढ़ेगी अमेरिका में

November 27, 2021 by No Comments

Share News

लखनऊ। पहले हमारे बुजुर्ग कहते थे कि किस्मत कब बदल जाए, पता नहीं, इसलिए पूरी लगन से मेहनत करते रहनी चाहिए। आज इसी सूत्र वाक्य को सही साबित कर दिया है एक नौकरानी की बेटी ने, जिसने अपने अथक परिश्रम व लगन से US स्कॉरलशिप प्राप्त कर ली और अब वह अमेरिका के एक बड़े संस्थान से हाई स्कूल की पढ़ाई करेगी। 

सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें नौकरानी की बेटी अपनी उपल्बिध के साथ अपने परिजनों के साथ बेदह खुश दिखाई दे रही है। मीडिया सूत्रों के मुताबिक अमेरिकी विदेश विभाग के कैनेडी-लुगर यूथ एक्सचेंज एंड स्टडी प्रोग्राम के तहत सिमरन मंगलवार को अमेरिका के लिए उड़ान भरेंगी। 

तीन साल पहले खो चुकी है अपने पिता को
सिमरन तीन साल पहले 2018 में अपने पिता को खो चुकी है, लेकिन उसने अपनी पढ़ाई जारी रखी और किसी दबाव के आगे झुकने की बजाए पूरी एकाग्रता से अपने लक्ष्य की ओर बढ़ती रही, जिसका परिणाम यह निकला कि वह इतनी कम उम्र में एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर अपनी उम्र की बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत बन गई है।  

घरों में काम करती है मां
पिता की मौत के बाद सिमरन की मां ने जीवनयापन करने के लिए लोगों के घरों में काम करना शुरू कर दिया था और अपनी होनहार बेटी की पढ़ाई जारी रखी। इस पर सिमरन ने प्रेरणा गर्ल्स स्कूल स्टडी हॉल एजुकेशनल फाउंडेशन में कक्षा 10 की पढ़ाई की। फाउंडेशन का दावा है कि वह यह स्कॉलरशिप पाने वाली उत्तर प्रदेश (UP) की दूसरी छात्रा है। वह न्यूयॉर्क के वेस्ट सेनेका ईस्ट हाई स्कूल (शैक्षणिक वर्ष 2021- 22) में अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए मंगलवार को अमेरिका के लिए रवाना हो रही है। 

नौकरी के साथ की पढ़ाई
लम्बी बीमारी से हुई पिता की मौत के बाद सिमरन ने मां का साथ देने के लिए नौकरी भी की व पढ़ती भी रही। इस दौरना 16 साल की सिमरन ने बड़ी कठिनाइयों का सामना किया लेकिन वह किसी भी समस्या के आगे झुकी नहीं। उसकी एक छोटी बहन जिया है, जो प्रेरणा स्कूल में कक्षा 6 में पढ़ती है। वायरल वीडियो में सिमरन यह कहते हुए दिख रही है कि यह उसके लिए बहुत बड़ा अवसर है। उसने छात्रवृत्ति के लिए कड़ी मेहनत की थी। इस मौके पर स्कूल से मिले समर्थन के लिए उसने आभार भी प्रकट किया। वह कहती है कि वह विभिन्न संस्कृतियों के बारे में सीखना चाहती है और अपनी भारतीय संस्कृति के बारे में दूसरों को सिखाना चाहती है। 

मिलेगा 100 डॉलर
इस खुशी के क्षण में सिमरन ने खुलासा किया कि न्यूयॉर्क में वह 11 महीने रहेगी और इस दौरान वह न केवल पढ़ाई करेगी बल्कि हर महीने 100 अमेरिकी डॉलर की पॉकेट मनी भी हासिल करेगी। सिमरन की मां रेखा वर्मा ने कहा कि उनको अपनी बेटी पर गर्व है। प्रेरणा गर्ल्स स्कूल की प्रिंसिपल राखी पंजवानी ने बताया कि यह हमारे स्कूल के लिए बहुत ही गर्व का क्षण है। सिमरन सबसे होनहार छात्रों में से एक है और यह उसका समर्पण और कड़ी मेहनत है, जिसकी वजह से उसका चयन छात्रवृत्ति के लिए किया गया।