UP: महोबा की एक महिला के सिर में होता था दर्द, PM मोदी ने की मदद, देखें कैसे, वीडियो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आज उज्जवला योजना-2 कार्यक्रम के तहत महोबा पहुंचे हैं, जहां विशाल जनसभा के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ऑनलाइन आकर सभी की समस्याएं सुनीं और जनपद महोबा में उज्ज्वला-???? योजना के लाभार्थियों से बातचीत भी की है।
कार्यक्रम अभी जारी है। PM और CM दोनों ही महोबा के लोगों से बात कर रहे हैं।
कार्यक्रम में शामिल हुजूम
इस बीच महोबा के गुढ़ा गांव की रहने वाली हीरामणि उज्जवला योजना की लाभार्थी ने बताया कि चूल्हें के धुएं की वजह से उनका सिर दुखता था लेकिन उज्जवला योजना के तहत सिलेंडर मिल जाने से उनकी ये तकलीफ दूर हो गयी है। इसी तरह सैकड़ों लोग अपनी बात बता रहे हैं। तो वहीं PM ने कहा कि उज्ज्वला का दूसरे संस्करण भी यूपी के ही महोबा की वीरभूमि से शुरु हो रहा है।
उज्ज्वला योजना ने देश के जितने लोगों, जितनी महिलाओं का जीवन रोशन किया है, वो अभूतपूर्व है।
ये योजना 2016 में यूपी के बलिया से, आजादी की लड़ाई के अग्रदूत मंगल पांडे की धरती से शुरु हुई थी।
आज उज्ज्वला का दूसरे संस्करण भी यूपी के ही महोबा की वीरभूमि से शुरु हो रहा है: PM
— PIB in Uttar Pradesh (@PibLucknow) August 10, 2021
कुछ इस तरह जाना लोगों का हाल
लाइव- जनपद महोबा में उज्ज्वला-???? योजना कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी लाभार्थियों से बातचीत कर रहे हैं।https://t.co/rpL12tN9Mk#PMUjjwala2@PMOIndia @UPGovt
— PIB in Uttar Pradesh (@PibLucknow) August 10, 2021
महोबा के गुढ़ा गांव की रहने वाली हीरामणि उज्जवला योजना की लाभार्थी है।उनका कहना है कि चूल्हें के धुएं की वजह से उनका सर दुखता था लेकिन उज्जवला योजना के तहत सिलेंडर मिल जाने से उनकी ये तकलीफ दूर हो गयी है।#PMUjjwala2 @PMOIndia pic.twitter.com/7TdZKS8L4z
— PIB in Uttar Pradesh (@PibLucknow) August 10, 2021
रजिया ने दिया धन्यवाद
महोबा के मौदहा गांव की रहने वाली रज़िया बेगम उज्जवला योजना की लाभार्थी है।सिलेंडर प्राप्त करने के बाद वो सरकार को धन्यवाद दे रही है।#PMUjjwala2 @PMOIndia pic.twitter.com/5NfWFiQ4Pm
— PIB in Uttar Pradesh (@PibLucknow) August 10, 2021
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महोबा व उसके आस-पास के लोग पहुंचे हैं।
उज्ज्वला योजना की सफलता के साथ प्रदेश के 03 करोड़ 25 लाख लोगों के पास एलपीजी कनेक्शन हैं।
घर-घर गैस सिलेंडर की आपूर्ति से प्रदेश में केरोसिन का इस्तेमाल कम हुआ है, जिससे विगत वर्ष प्रदेश को ₹15 करोड़ की बचत हुई है: #UPCM श्री @myogiadityanath जी#PMUjjwala2 pic.twitter.com/bShdaEBUp0
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) August 10, 2021
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर बताया कि इस योजना से प्रदेश के तीन करोड़ 25 लाख लोगों के पास एलपीजी कनेक्शन प्राप्त हो चुका है। इससे 15 करोड़ की बचत हुई है।