UP: महोबा की एक महिला के सिर में होता था दर्द, PM मोदी ने की मदद, देखें कैसे, वीडियो

November 27, 2021 by No Comments

Share News

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आज उज्जवला योजना-2 कार्यक्रम के तहत महोबा पहुंचे हैं, जहां विशाल जनसभा के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ऑनलाइन आकर सभी की समस्याएं सुनीं और जनपद महोबा में उज्ज्वला-???? योजना के लाभार्थियों से बातचीत भी की है।

कार्यक्रम अभी जारी है। PM और CM दोनों ही महोबा के लोगों से बात कर रहे हैं।

कार्यक्रम में शामिल हुजूम

इस बीच महोबा के गुढ़ा गांव की रहने वाली हीरामणि उज्जवला योजना की लाभार्थी ने बताया कि चूल्हें के धुएं की वजह से उनका सिर दुखता था लेकिन उज्जवला योजना के तहत सिलेंडर मिल जाने से उनकी ये तकलीफ दूर हो गयी है। इसी तरह सैकड़ों लोग अपनी बात बता रहे हैं। तो वहीं PM ने कहा कि उज्ज्वला का दूसरे संस्करण भी यूपी के ही महोबा की वीरभूमि से शुरु हो रहा है। 

कुछ इस तरह जाना लोगों का हाल

— PIB in Uttar Pradesh (@PibLucknow) August 10, 2021