UP में हुई ‘घर वापसी’, एक मुस्लिम परिवार ने पूरे रीति-रिवाज से अपनाया हिंदू धर्म

November 27, 2021 by No Comments

Share News

शामली। उत्तर प्रदेश के शामली जिले के कांधला इलाके से ‘घर वापसी’ की खबर सामने आई है। वायरल खबर में एक मुस्लिम परिवार के 18 सदस्य जरूरी अनुष्ठान करने के बाद फिर से हिंदुत्व में लौट आए हैं। परिवार ने हाल ही में हिंदू धर्म अपनाने की घोषणा की थी, लेकिन अनुष्ठान सावन के सोमवार को तय किया गया था। इसलिए इस पवित्र दिन पर पूरा परिवार हिंदू धर्म में लौट कर ‘घर वापसी’ कर ली है। 

इस सम्बंध में महंत यशवीर महाराज ने बताया कि शामली के एक मुस्लिम परिवार के 18 सदस्यों ने पूरे विधि-विधान व अनुष्ठान और हवन के साथ हिंदू धर्म अपना लिया है। मीडिया सूत्रों के मुताबिक कांधला के राय जादगन कॉलोनी निवासी उमर के नेतृत्व वाला परिवार अपनी पत्नी, तीन बेटों, बहुओं और अपने बच्चों के साथ अपने मूल धर्म में लौट आए हैं। अर्थात वे कभी हिंदू ही थे लेकिन किसी वजह से उनको मुस्लिम धर्म अपनाना पड़ा था। इस वजह से उमर ने अपने पहले के ही धर्म में लौटने का निर्णय लिया।

12 साल पहले अपनाया था मुस्लिम धर्म
उमर के बेटे राशिद ने बताया कि उनके पिता ने 12 साल पहले इस्लाम कबूल किया था और अब उनका पूरा परिवार अपनी जड़ों की ओर लौट आया है, अर्थात घर वापसी कर ली है। राशिद ने मीडिया को बताया कि वह यह समझने के लिए बहुत छोटा था कि उसके माता-पिता ने कब इस्लाम धर्म अपना लिया। साथ ही उसने यह भी कहा कि वह अब इस्लाम का अभ्यास नहीं करना चाहता। अपने मूल धर्म में वापस आने वाले परिवार ने लिखित रूप से यह प्रस्तुत किया है कि वे जानबूझकर अपना धर्म बदल रहे हैं और किसी दबाव में नहीं हैं।
परिजनों ने इस संबंध में पिछले सप्ताह शामली तहसील में एक हलफनामा भी दिया था।