UP Board Result 2024: मनमाफिक नहीं आए हैं यूपी बोर्ड में नम्बर तो इस तारीख तक स्क्रूटनी के लिए करें आवेदन, इस तरह है पूरी प्रक्रिया

April 21, 2024 by No Comments

Share News

UP Board Result 2024: 20 अप्रैल को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने कक्षा-10 और 12 की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इसी के बाद से जो बच्चे टॉप किए हैं, उनके साक्षात्कार लगातार सामने आ रहे हैं और वे खासे खुश दिखाई दे रहे हैं तो वहीं कुछ बच्चे ऐसे भी हैं, जिन्होने पेपर तो अच्छा दिया था लेकिन उनके नम्बर उनके मनमुताबिक नहीं आए हैं और उनको लग रहा है कि उनकी कॉपी ठीक से चेक नहीं की गई है. अगर ऐसी बात है तो फिर देर किस बात की तुरंत स्कूटनी के लिए आवेदन कर दें.

इसको लेकर यूपी बोर्ड के सचिव दिब्य कांत शुक्ल ने कहा है कि अगर रिजल्ट के बाद छात्र और छात्राएं अपने नम्बरों से खुश नहीं हैं और उनको लगता है कि उनकी कापी रीचेक होनी चाहिए तो वे स्क्रूटनी के लिए 14 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यूपी बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in पर छात्र और छात्राएं ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. लिखित और प्रयोगात्मक खंड के लिए 500 रुपए प्रति प्रश्न पत्र की दर निर्धारित की गई है. सचिव ने कहा कि आवेदित विषयों के लिए निर्धारित शुल्क चालान के माध्यम से राजकीय कोषागार में जमा करना होगा.

ये बने टॉपर
बता दें कि कल शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) डॉ. महेंद्र देव और माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिब्यकान्त शुक्ल ने परीक्षा परिणाम घोषित किया था हाईस्कूल में सीतापुर की प्राची निगम ने 98.50 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में टॉप किया है तो वहीं फतेहपुर की दीपिका सोनकर ने 98.33 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे और सीतापुर की ही नव्या सिंह ने 98 प्रतिशत के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है. इस बार हाईस्कूल में 12,38,422 छात्र और 12,23,604 छात्राएं पास हुई हैं. वहीं इंटर में सीतापुर के ही शुभम वर्मा ने 97.80 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है. बागपत के विशु चौधरी ने 97.60 प्रतिशत के साथ दूसरा स्थान हासिल किया तो अमरोहा की काजल सिंह 97.60 प्रतिशत अंकों साथ तीसरे स्थान पर जगह बनाई है. इंटर की परीक्षा में 86.05 प्रतिशत छात्र और 93.40 प्रतिशत छात्राएं पास हुई.