जाम छलकाने के मामले में नम्बर एक है UP, इतने लाख लोग नशे के लिए रोजाना लेते हैं इंजेक्शन, देखें हैरान करने वाले आंकड़े

June 27, 2024 by No Comments

Share News

UP News: शराब पीने के मामले में उत्तर प्रदेश से चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं. यहां पर कुल जनसंख्या का 23.8 प्रतिशत लोग अल्कोहल का जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं. यही वजह है कि उत्तर प्रदेश दस शीर्ष राज्यों में प्रथम स्थान पर है जहां 16 करोड़ लोग शराब की समस्या से ग्रसित हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चार करोड़ दो लाख लोग शराब का सेवन करते हैं जिनकी उम्र 10 वर्ष से लेकर 75 वर्ष है.

तो वहीं इन आंकड़ों को लेकर आबकारी और मद्यनिषेध मंत्री नितिन अग्रवाल ने युवाओं में नशे की बढ़ती लत पर चिंता जताई है. उनका कहना है कि आबकारी विभाग नशे को बढ़ावा नहीं देता है. उन्होंने नशा मुक्त भारत अभियान को आगे बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने ये भी कहा कि नशे का कारण लाइफ स्टाइल, पीयर प्रेशर, अकेलापन सहित कई कारक हो सकते हैं। हमें नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक करना है।

फिलहाल तो नशे को लेकर जो आंकड़ा सामने आया है वो पांच वर्ष पुराना है, लेकिन नेशनल ड्रग डिपेंडेंसी ट्रीटमेंट सेंटर और ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के अद्यतन सर्वे और स्टडी में यह रिपोर्ट बताई गई है। हालांकि वर्ष 2019 के बाद से इसे लेकर कोई नया सर्वे नहीं किया गया है। समाज कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. हरिओम ने किशोरावस्था में अधिक सजग रहने पर जोर दिया।

यूपी में नशे का ये है विभागीय आंकड़ा

10.7 लाख लोग मादक द्रव्य का प्रयोग करते हैं।
28 लाख लोग कैनेबिस का उपयोग करते हैं।
3.5 लाख लोग सिडेटिव्स और शामक औषधियों का नशा करते हैं।
एक लाख लोग नशे के लिए इंजेक्शन लेते हैं।
94 हजार बच्चे इनहेलेंट की गिरफ्त में हैं।