UP:भाजपा के खिलाफ “यूपी में का बा…” गाकर चर्चा में आईं बिहार की नेहा सिंह राठौर ने यूपी के ही बेटे से किया “गठबंधन”, देखें वीडियो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश (UP-यूपी) विधानसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ “यूपी में का बा…” गाकर चर्चा में आईं बिहार की नेहा सिंह राठौर ने आखिरकार उत्तर प्रदेश के बेटे से वैवाहिक गठबंधन कर ही लिया और यूपी (उत्तर प्रदेश) की बहू बन ही गईं।
जैसा कि पहले से ही कयास लगाया जा रहा था, वैसा ही हुआ, उन्होंने उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर के रहने वाले हिमांशु सिंह से 21 जून को लखनऊ में विवाह कर लिया। हालांकि यह शादी गत वर्ष ही होनी थी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।
गौरतलब है कि नेहा ने यूपी में का बा…गाकर जब सरकार को घेरा था, तो लोगों ने नेहा से यही सवाल किया था कि जब यूपी में कुछ नहीं है तो फिर वह यूपी की बहू क्यों बनना चाहती हैं। इस बात को लेकर नेहा काफी परेशान भी हुई थीं और कई टीवी चैनलों को दिए साक्षात्कार में अपनी बात भी रखी थी। नेहा के खिलाफ भाजपा ने अनामिका जैन अम्बर को उतारा था। जिन्होंने ने गाया था, यूपी में बाबा, यूपी में बाबा।
हालांकि नेहा का गाना काफी हिट रहा था और सोशल मीडिया पर जमकर छाया रहा। इस गाने के नेहा ने दो पार्ट बनाए थे। अभी भी वह ट्वीटर पर अपने भोजपुरी लोक गीतों को शेयर करती रहती हैं। उनकी आखिरी पोस्ट 17 जून की है। फिलहाल यहां बता दें कि नेहा ने कानपुर से अपनी शिक्षा पूरी की है। (फोटो इंटरनेट मीडिया से ली गई है)
अन्य खबरें भी पढ़ें-