UP Police: डायल 112 की गाड़ी में मिली शराब की बोतलें… वीडियो वायरल होने के बाद मचा हड़कंप

June 24, 2024 by No Comments

Share News

UP Police Video Viral: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि तत्काल मदद के लिए तैनात Dail 112 कार में तमाम शराब की बोतलें भरी पड़ी हैं. वीडियो जालौन का बताया जा रहा है. किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है. गाड़ी में एक पुलिसकर्मी बैठा हुआ है और वीडियो बना रहा शख्स उससे पूछ रहा है कि गाड़ी में पानी की बोतल, नमकीन तो है लेकिन क्वाटर कहां छुपा लिए?

इस पर पुलिसकर्मी इस बात से इनकार कर रहा है कि कार में शराब है लेकिन वीडियो बना रहे शख्स ने गाड़ी में रखी शराब को ढूंढ लिया. वीडियो में दिखाई और सुनाई दे रहा है कि वीडियो बनाने वाले शख्स ने कहा कि ये कोई अच्छी बात है? आप ड्यूटी पर शराब पी रहे हो? कहीं गाड़ी चलाते वक्त संतुलन बिगड़ गया तो…? फिलहाल पुलिसकर्मी ने इस बात को स्वीकार नहीं किया कि उसकी गाड़ी में शराब है. तो वहीं सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में लोग कई तरह के कॉमेंट कर रहे हैं और कह रहे हैं कि पुलिस कार तो बार बन गई है. फिलहाल वायरल वीडियो की पुष्टि खबरस्टिंग नहीं करता है. हालांकि इस सम्बंध में जालौन पुलिस द्वारा भी एक पोस्ट शेयर की गई है, जिसमें सम्बंधित के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही गई है.