UP Board: टॉपर प्राची निगम की शक्ल-सूरत को लेकर अब दिया गया ऐसा विज्ञापन…बॉम्बे शेविंग कंपनी पर कार्रवाई की मांग, महिला IAS ने कहा इन लोगों का दिमाग सड़ चुका है, Video

April 28, 2024 by No Comments

Share News

Prachi Nigam News: यूपी बोर्ड 10वीं की टॉपर सीतापुर की प्राची निगम की शक्ल-सूरत को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार भद्दी टिप्पणी की जा रही है. कुछ लोग हैं जो प्राची के चेहरे पर उगे बालों को लेकर ब्यूटी पार्लर जाने की सलाह दे रहे हैं तो वहीं तमाम लोग ऐसे भी हैं जो प्राची के समर्थन में उतर आए हैं. हालांकि इस मामले में प्राची ने खुद भी ट्रोलर्स को तगड़ा जवाब देकर बोलती बंद कर दी है. ताजा बवाल तो एक विज्ञापन को लेकर खड़ा हुआ है. इसके बाद लोगों ने बॉम्बे शेविंग कंपनी पर कानून कार्रवाई करने की मांग की है तो वहीं

महिला IAS सुमिता मिश्रा ने कहा है, “समाज आपके हुनर, आपकी प्रतिभा के ऊपर आपके शक्ल-सूरत को लेकर मज़ाक़ बनाने लगे तो समझिए सड़ चुका है समाज। उ.प्र. बोर्ड की टॉपर रही इस बच्ची के हर शब्द में एक पीड़ा है जिसके लिए वह ज़िम्मेदार नहीं। उसकी मेहनत का परिणाम अव्वल है लेकिन समाज की सोच उसे अव्वल होने की ख़ुशी को जीने की बजाय अफ़सोस से भर देता है। पर मुझे यक़ीन है ऐसी बेटियाँ इस तरह की सोच के बावजूद लगातार आगे बढ़ती रहेंगी। हमें आपपर गर्व है बेटी।”

जानें क्या है मामला
यूपी बोर्ड के 10वीं के नतीजे जारी होने के बाद जहां एक ओर प्राची खुशियों में डूबी हुई थी तो वहीं दूसरी ओर कुछ मानसिक विकार से ग्रस्त लोग उसके चेहरे पर मौजूद बालों को लेकर अपमानजनक टिप्पणी कर रहे थे और उसे ब्यूटी पार्लर जाने की सलाह दे रहे थे. इसे देखते हुए बॉम्बे शेविंग कंपनी ने प्राची का मनोबल बढ़ाने के लिए एक अखबार के पहले पन्ने पर विज्ञापन दिया. हालांकि इसमें लिखी एक लाइन बैकफायर कर गई और लोग अब उसकी खूब आलोचना कर रहे.

विज्ञापन की इस लाइन पर भड़क गए हैं लोग
बॉम्बे सेविंग कंपनी ने अपने इस विज्ञापन में प्राची को संबोधित करते हुए संदेश लिखा, ‘प्रिय प्राची, वे आज आपके बालों को ट्रोल कर रहे हैं, वे कल आपके A.I.R.की सराहना करेंगे.’ हालांकि इसके बाद कंपनी ने जो लिखा, वह लोगों को खासा नगवार गुजरा. कंपनी ने विज्ञापन के अंत में लिखा, ‘हमें उम्मीद है कि आपको कभी भी हमारे रेजर का इस्तेमाल करने के लिए परेशान नहीं किया जाएगा.’कंपनी के सीईओ शांतनु देशपांडे ने लिंकडिन पर इस विज्ञापन की एक तस्वीर शेयर की है, जिसकी सोशल मीडिया यूजर्स आलोचना कर रहे हैं और सवाल उठा रहे हैं कि क्या प्राची निगम उनकी सहमति के बिना उनके नाम का उपयोग करने के लिए कंपनी पर मुकदमा कर सकती हैं.

लोग केस दर्ज कराने की कर रहे हैं मांग
ये मामला तूल पकड़ता जा रहा है. एक सोशल मीडिया यूजर ने प्राची निगम से उनकी सहमति के बिना उनका नाम इस्तेमाल करने के लिए बॉम्बे शेविंग कंपनी पर मुकदमा करने को कहा है तो वहीं एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने इसे बॉम्बे शेविंग कंपनी के ‘निम्न-श्रेणी के विज्ञापन’ का उदाहरण बताया है. यूजर ने देशपांडे के लिंक्डइन पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, ‘संस्थापकों को क्या हो गया है. यह बॉम्बे शेविंग कंपनी का बहुत निम्न स्तर का विज्ञापन है. ऐसा तब होता है जब आपका मुख्य काम यूट्यूब पर वीडियो बनाना है, तब आप केवल क्लिक बढ़ाने के बारे में सोच सकते हैं.’

तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘मैसेज की आड़ में पल भर की मार्केटिंग. क्या प्राची निगम बॉम्बे शेविंग कंपनी द्वारा चतुराई से डिजाइन किए गए विज्ञापन में उनके नाम और उनके संघर्ष का उपयोग करने के लिए ब्रांड एंडोर्समेंट शुल्क मांग सकती हैं?’